अजय मिश्रा टेनी के दो कौड़ी वाले बयान पर टिकैत ने किया पलटवार, कहा- बेटा एक साल से जेल में बंद है, गुस्सा तो आएगा

Edited By Ramkesh,Updated: 23 Aug, 2022 01:17 PM

tikait retaliated on ajay mishra teni s two penny statement

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा टेनी के दो कौड़ी वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बेटा एक साल से जेल में है तो गुस्सा आएगा। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा के 3 दिवसीय धरने के बाद भारतीय जनता...

मुजफ्फरनगरः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा टेनी के दो कौड़ी वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बेटा एक साल से जेल में है तो गुस्सा आएगा। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा के 3 दिवसीय धरने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि 'राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया जिसके बाद से किसान संगठनों में रोष व्याप्त है। 

बता दें कि अजय मिश्रा टेनी किसान नेता राकेश टिकैत पर निशाना साधा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह विवादित वीडियो वायरल होने के बाद वार-पलटवार का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अजय मिश्रा के बयान के बाद राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि हम तो छोटे आदमी हैं, वो होगा बड़ा।

लखीमपुर खीरी में चलेगा मुक्ति अभियान
राकेश टिकैत ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में अब एक मुक्ति अभियान चलेगा। क्योंकि जिले के अंदर इस समय दहशत का माहौल है। राकेश टिकैत ने कहा कि विवादित बयानों पर हमें नहीं जाना है। उनका कहना है कि हम धरती से जुड़े आदमी हैं और धरती पर रह कर काम करेंगे। मंत्री जी बयान तो देंगे ही क्योंकि वह खुद 120 बी के मुज्लिम हैं और 1 साल से उनका बेटा जेल में जो बंद है। राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री अजय टेनी के विवादित बयान से ही पहला मामला हुआ था और अब फिर से वह विवादित बयानबाजी कर रहे है।

लखीमपुर खीरी में है गुंडाराज
राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी में गुंडाराज है। इनकी दहशत है जिले में यह लोग लोगों को डराने धमकाने का काम करते हैं, जिससे जांच में भी दिक्कत आती है। इस बार हम 3 दिन लखीमपुर खीरी में रहे हैं और अब की बार 13 दिन रह लेंगे। इनकी वजह से लखीमपुर खीरी कांड की जांच प्रभावित होती रहेगी। कोर्ट और पुलिस को अपना काम करना चाहिए। मंत्री अजय टेनी को जिला बदर या फिर स्टेट बदर कर देना चाहिए। साथ ही साथ राकेश टिकैत ने योगेंद्र यादव के कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने पर कहा कि उनका ये व्यक्तिगत मामला हो सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है। किसी पार्टी को अपना ज्ञापन दिया जा सकता है, जोड़ा नहीं जा सकता। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!