Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Apr, 2025 04:13 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को 'आईएसआईएस कश्मीर' से जान से मारने का धमकी भरा मेल मिला है......
लखनऊ : पूर्व भारतीय क्रिकेटर, भाजपा सांसद और मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को 'आईएसआईएस कश्मीर' से जान से मारने का धमकी भरा मेल मिला है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क मुकदमा दर्ज करवाया है। साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा की मांग भी की है।
दरअसल, गौतम गंभीर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी। उन्होंने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत इस कायराना हरकत का जवाब देगा। मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।