छात्रा ने 21वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पुलिस तलाश रही वजह

Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Apr, 2025 04:19 PM

student committed suicide by jumping from 21st

नोएडा: नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक सोसाइटी में 21 वर्षीय छात्रा ने 21वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली...

नोएडा: नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक सोसाइटी में 21 वर्षीय छात्रा ने 21वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

अपनी सहेली के साथ रहती थी मृतक छात्रा 
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की है, जहां टावर नंबर-12 में रहने वाली उन्नति (21) ने अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि मूलरूप से मुरादाबाद की निवासी उन्नति गुरुग्राम के एक शिक्षण संस्थान से जनसंचार की पढ़ाई कर रही थी और यहां अपनी सहेली अनन्या के साथ रहती थी। 

पब में की थी पार्टी 
पुलिस ने बताया कि सहेली से पूछताछ में पता चला कि वे दोनों पब में पार्टी करने के बाद देर रात फ्लैट पर लौटे थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्नति ने ऐसा कदम क्यों उठाया? उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई और शव को शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!