Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Apr, 2025 04:03 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक के बाद एक कड़ी कार्रवाई की है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु नदी समझौते को रोकने समेत कई कड़े फैसले किए हैं.....
लखनऊ : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक के बाद एक कड़ी कार्रवाई की है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु नदी समझौते को रोकने समेत कई कड़े फैसले किए हैं। भारत के इस कठोर कदम से पाकिस्तान बौखला उठा है। उसके नेता भारत को लगातार गीदड़ भभकियां दे रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है। ये नाम बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो का है। बिलावल भुट्टो ने सिंधु में भारत के लोगों का खून बहाने की बात कही है।
क्या बोले बिलावल भुट्टो?
पाकिस्तानी राजनेता बिलावल भुट्टो ने भारत को खुली धमकी दी है। बिलावल ने कहा, "सिंधु नदी में या तो अब पानी बहेगा, या भारत का खून बहेगा। सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी।" बता दें कि बिलावल भुट्टो इससे पहले भी कई बार अपने बड़बोले बयान के चलते चर्चाओं में आए थे।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोलियों से भून दिया था।