गला काटने का इशारा...पाक आधिकारी और आतंकवादी में कोई फर्क नहीं, VIDEO देख हर हिंदूस्तानी का खौल जाएगा खून

Edited By Imran,Updated: 26 Apr, 2025 12:37 PM

pahalgam attack there is no difference between an officer and a terrorist

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला अब भी हर भारतवासियों को कचोट रहा है और हर भारत का व्यक्ति सरकार से एक ठोस कर्रवाई की उम्मीद लगाए बैठा है।

Pahalgam attack:  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला अब भी हर भारतवासियों को कचोट रहा है और हर भारत का व्यक्ति सरकार से एक ठोस कर्रवाई की उम्मीद लगाए बैठा है। इस हमले का देश में नहीं बल्कि विदेश में भी विरोध किया जा रहा है। इसी बीच एक ऐसी वीडियो सामने आई हो जो यह साबित कर दिया है कि पाकिस्तानी अधिकारी और आतंकवादियों में कोई फर्क नहीं है। अभी भी 27 लोगों की मौत पाक अधिकारियों को बस एक मजाक लग रहा है।

गला काटने का इशारा
दरअसल, हमले को लेकर लंदन स्थित पाकिस्तानी दूतावास से सामने भारतीय शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एक पाकिस्तानी दूत ने भारतीय को भड़काने की कोशिश की है। लंदन में पाकिस्तानी सेना के डिफिस अतारी ने भारतीय प्रदर्शनकारियों की तरफ इशारा करते हुए खुलेआम उनका गला काटने का इशारा किया। यह इशारा करने वाले अधिकारी कर्नल तैमूर राहत है। जो ब्रिटेन में पाकिस्तान मिशन में पाकिस्तानी थत सेना, वायु सेना और थल सेना के अतामी हैं। इस हरकत के बाद ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तानी आतंकियों और अधिकारियों में कोई फर्क नहीं है।

 

बेशर्मी की हदें पार
इस पूरी घटना की फुटेज में देखा जा सकता है कि पाक अधिकारी अभिनंदन की तस्वीर लेकर बाहर आए, जिस पर 'चाय शानदार है' लिखा था और फिर उन्होंने भारतीय का सिर काटने का इशारा किया। इस घटना ने साबित कर दिया है कि बेधार्म पाकिस्तानियों के खून में आतंक दौड़ता है।

घाटी में हुआ था खूनी खेल
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी में खूनी खेल खेला था, जिसमें 27 निर्दोषों की जान चली गई थी। इस घटना को लकेर पाक औऱ पाक सेना प्रमुख का हाथ ऐसा माना जा रहा है। इसलिए भारत ने कई एक्शन लिया है। सिंधु समझौता, अटारी बॉर्डर बंद, पाक नागरिक को देश छोड़ने का आदेश, जैसे कई कड़े फैसले लिए गए हैं। जिसको लेकर दोनों देशों में तनावपूर्ण का माहौल बना हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!