'थाने में 'न्याय' या 'जुल्म'? युवक की बेरहम पिटाई का VIDEO वायरल...अब जिम्मेदार इंस्पेक्टर पर गिरी गाज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Apr, 2025 02:07 PM

brutal beating of a youth in police station inspector in charge on line duty

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को थाने में एक युवक की बर्बरतापूर्ण तरीके से बेल्ट से पीटने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र का एक युवक को बेल्ट से बुरी तरह...

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को थाने में एक युवक की बर्बरतापूर्ण तरीके से बेल्ट से पीटने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र का एक युवक को बेल्ट से बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

मुंगराबादशाहपुर थाने में बेल्ट से पीटने का VIDEO वायरल
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मुंगराबादशाहपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र किसी युवक को खम्बे से सटाकर बेल्ट से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को गम्भीरता से लेते हुए मिश्र को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप- युवक से पैसे लेकर फिर बेरहमी से पिटाई
उन्होंने बताया कि आरोपी प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। आरोप है कि पीड़ित युवक ने किसी काम को करवाने के लिए थाना प्रभारी को धन दिया था। काम ना होने पर जब उसने वह रकम वापस मांगी तो प्रभारी निरीक्षक ने कथित रूप से उसे बेरहमी से पीटा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

11/0

1.0

Rajasthan Royals

Royal Challengers Bengaluru are 11 for 0 with 19.0 overs left

RR 11.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!