Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Apr, 2025 02:28 PM

उत्तर प्रदेश की राजनीति के बड़े चहरे और हमेशा सु्र्खियों में बने रहने वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के दोनों बेटों ने सियासत में एंट्री कर ली है.....
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश की राजनीति के बड़े चहरे और हमेशा सु्र्खियों में बने रहने वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के दोनों बेटों ने सियासत में एंट्री कर ली है। कुंडा और प्रतापगढ़ की राजनीति में अब नया अध्याय जुड़ने वाला है। शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह ने आधिकारिक तौर पर जनसत्ता दल का दामन थाम लिया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राम अचल वर्मा ने दोनों को जनसत्ता दल की प्राथमिक सदस्यता दिलाई है।
जनसत्ता दल के लिए नए युग की शुरुआत - राष्ट्रीय महासचिव
रघुराज प्रताप सिंह के बेटों द्वारा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थामने पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. कैलाश नाथ ओझा ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र के युवाओं की यह मांग थी कि राजा भैया के बेटे राजनीति में एंट्री करें। उन्होंने इसे पार्टी के लिए नए युग की शुरुआत बताया है। इस दौरान पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल रहा।
'जनसत्ता दल सिर्फ पार्टी नहीं, बल्कि लोगों की उम्मीदों की आवाज'
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के छोटे बेटे बृजराज प्रताप सिंह ने जनसत्ता दल की सदस्यता प्राप्त करने के बाद कहा कि मैं पार्टी को मजबूत बनाने के साथ सभी वर्गों और युवाओं को साथ लेकर चलूंगा। जनसत्ता दल सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि लोगों की उम्मीदों की आवाज है। दोनों राजकुमारों की जॉइनिंग के वक्त बाबागंज विधायक और प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज, एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह 'गोपाल' समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।