अमित हत्याकांड: ‘बेटी की 4 घंटे तक पिटाई कर जबरन दिलवाया बयान’, कातिल पत्नी की जहरीली साजिश को लेकर मां आई सामने, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Apr, 2025 03:16 PM

amit murder case  daughter was beaten for 4 hours and forced to give statement

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविता नाम की एक महिला पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति अमित की हत्या करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि पति की मौत सांप के काटने की घटना को दिखाने के लिए मृतक पति के बिस्तर पर सांप भी छोड़ा गया था। जिसके बाद पुलिस ने...

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविता नाम की एक महिला पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति अमित की हत्या करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि पति की मौत सांप के काटने की घटना को दिखाने के लिए मृतक पति के बिस्तर पर सांप भी छोड़ा गया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जब हत्यारन पत्नी रविता से शक्ति के साथ पूछताछ की तो सारी घटना दूध की तरह साफ हो गई। रविता ने यह कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति की गला घोट कर हत्या की और उसके बाद उसके बिस्तर पर सांप को छोड़ दिया गया था जिससे पति की मौत सांप के काटने से प्रतीत हो।
PunjabKesari
हमारी बेटी का स्वभाव ऐसा नहीं कि हत्या करे, वह निर्दोष... बोली मां
दरअसल, मुजफ्फरनगर जनपद के सैदपुर गांव निवासी रविता की शादी 9 साल पूर्व मेरठ के अमित से हुई थी। रविता के परिवारवालों की माने तो अमित और रविता के बीच इन 9 साल मैं कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ था। अब इस घटना के बाद हत्यारिन रविता की मां मुनेश ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने 4 घंटे तक रविता की पिटाई कर ये बयान दिलवाया है। मां का कहना है कि मैं जब अपनी लड़की के पास थाने में गई उसे 4 घंटे तक पुलिस वालों ने लठ बजाया। लेडिज पुलिस ने लठ बजाने के बाद में लड़की से कहलवाया कि जैसे हम बोले ऐसे बोलना है, अगर नहीं बोला तो उसे फिर पीटना शुरू किया। एक लेडिज पुलिस ने मोबाइल में वीडियो बनाई है। लड़की के पैर सूजे हुए हैं। मोटे-मोटे हुए हाथों पर भी सूजन है। जिस लड़की को कभी एक फूल की चोट ना लगी हो और जिस लड़की को 3 घंटे रिमांड पर लिया गया तो उसकी क्या हालत होगी। मां का कहना है कि हमारी बेटी का स्वभाव ऐसा नहीं कि हत्या करे। अगर हमारी लड़की दोषी पाई गई तो उसे सजा मिलनी चाहिए अगर वह निर्दोष है तो हमें इंसाफ चाहिए।
PunjabKesari
मेरे ही कहने पर अमित का पोस्टमार्टम किया गया... रविता का भाई
वहीं रविता के भाई गुलाब सिंह की माने तो रविता का किसी और के साथ चक्कर कि उन्हें या उनके परिवार को कोई जानकारी नहीं थी। रविता के भाई ने कहा कि उनके कहने पर ही अमित का पोस्टमार्टम किया गया। रविता के भाई ने बताया हमारी बहनोई की माताजी, उनकी बहन, देवरानी, जेठानी और हमारी बहन रविता ने पोस्टमार्टम के लिए मना किया लेकिन, हमने कहा पोस्टमार्टम होना चाहिए। साथ ही आरोपी महिला के भाई ने बताया 10-15 दिन पहले रविता और उसके पति के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

188/6

18.0

Delhi Capitals are 188 for 6 with 2.0 overs left

RR 10.44
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!