पत्नी हुई बेवफा तो युवक ने कर ली आत्महत्या, दो वीडियो में बताया दर्द, जानिए पूरा मामला

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Apr, 2025 04:45 AM

when his wife became unfaithful

मुम्बई की तेज़रफ़्तार भागदौड़ में रोज़ी रोटी कमाने पहुंचे रामपुर के युवक के नसीब में मायानगरी की चमकदमक नही बल्कि अंधेरा था। अपने जिस घर परिवार को पालने के लिए उसने गांव छोड़ा,> ही घरवाली उससे बेवफाई कर दूसरों के साथ चली गयी। अपनी पत्नी की बेवफाई से इतना...

Rampur News, (रवि शंकर): मुम्बई की तेज़रफ़्तार भागदौड़ में रोज़ी रोटी कमाने पहुंचे रामपुर के युवक के नसीब में मायानगरी की चमकदमक नही बल्कि अंधेरा था। अपने जिस घर परिवार को पालने के लिए उसने गांव छोड़ा,> ही घरवाली उससे बेवफाई कर दूसरों के साथ चली गयी। अपनी पत्नी की बेवफाई से इतना निराश हुआ कि उसने फांसी पर झूल कर आत्महत्या ही कर ली, आत्महत्या करने से पूर्व मृतक आरिफ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था जिसमे पत्नी और दो युवको को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया हैं। रामपुर कीआ शही टांडा तहसील के अपने गांव में रह रही उसकी बूढी मां का अपने बेटे की मौत पर रो रो कर बुरा हाल है।

रामपुर की टांडा तहसील के गांव दढ़ियाल का रहने वाला आरिफ मुंबई के मलाड में फर्नीचर का काम करता था। वह शादी करके अपनी पत्नी को भी मुंबई ले गया और उसके साथ खुशी खुशी रहने लगा लेकिन माया नगरी की चमक दमक ने उसकी जिंदगी में अंधेरा भर दिया क्योंकि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर दो युवको के साथ चली गयी। इतना ही नही वह म्रतक आरिफ को धमकाती थी और पैसे की भी डिमांड करती थी। मंगलवार 15 अप्रैल को मुम्बई के निकट महाराष्ट्र के एक सुनसान जगह पर युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गयी तब से ही परिवार में सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक के भाई अनस ने बताया कि हम दढ़ियाल के रहने वाले हैं हम बहुत गरीब परिवार से हैं एक ही कमरा है हमारा, हमारे भाई बाहर 5 साल से काम कर रहे थे। 1 साल में आते थे ईद पर इस साल वह भी नहीं आए थे। उनकी बीवी 6 दिन से फरार थी जिस दिन उन्होंने यह काम किया था उस दिन उनकी रूम में बीवी ने लड़कों के साथ ले जाकर धमकी दी बोले कि तू हमें पैसे दे, यह नहीं पता किस चीज के पैसे मांग रहे थे तो बोल बच्चो का खर्चा कौन देगा। उन्होंने कहा कि बच्चा मुझे दे दो तुम कहीं भी रहो, उनके मां-बाप को भी फोन करा था कि तुम्हारी लड़की मेरे पास में है उसे ले जाओ और घर भी हमारे फोन कर रहे थे की ऐसी बात हो गई है तो हमने भी उनसे यह कहा कि तुम घर आ जाओ तो उन्होंने कहा मैं आता हूं शाम को थोड़ा सा काम है मैं करके आ रहा हूं। यह सब वहीं पर धमकियां दे रहे थे वह वहां की चौकी में भी गए थे वहां भी उनकी किसी ने नहीं सुनी, उनकी जान को खतरा था वह बार-बार फोन कर रहे थे मेरी जान को खतरा है मुझे धमकियां दे रहे हैं इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है और भाई ने डिप्रेशन में आकर वीडियो वायरल किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!