Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Apr, 2025 10:01 AM

Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक की जमकर पिटाई की गई है। इतना ही नहीं बदमाशों ने युवती के कपड़े फाड़...
Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक की जमकर पिटाई की गई है। इतना ही नहीं बदमाशों ने युवती के कपड़े फाड़ दिए। उसका बुर्का उतार दिया और उसे शर्मसार कर दिया। पिटाई करते समय उन्हें युवती की चोटी खींची। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, जिले में मीनाक्षी चौक के पास यह घटना हुई। यहां पर बाइक पर जा रहे युवक युवती को पीटा गया है। बताया जा रहा है कि खालापार निवासी एक मुस्लिम महिला फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। शामली जिले के थानाभवन थानाक्षेत्र के गांव इस्माइलपुर गांव निवासी सचिन भी कंपनी में काम करता है। शनिवार दोपहर में सचिन महिला के घर पहुंचा। उसे सुजडू से किश्त का कलेक्शन कर लाना था। महिला ने अपनी बेटी को उसके साथ बाइक पर भेज दिया। जब युवत और युवती दोनों वापस लौट रहे थे तो तभी खालापार में दर्जी वाली गली में उन्हें कुछ आधा दर्जन से अधिक युवकों ने रोक लिया।
आरोपियों ने वीडियो भी बनाया
युवक और युवती दोनों को रोककर आरोपियों ने पिटाई की। आरोप है कि युवती के कपड़े उतारने की कोशिश की गई। उसकी चोटी खींची गई और उसका बुर्का उतार दिया गया। वीडियो भी बनाई गई। युवक युवती का शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें आरोपियों से बचाया। इस पूरे मामले की जानकारी देकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। वीडियो में युवकों की पहचान कर रविवार देर शाम छह आरोपी मुस्लिम युवकों शोएब व शमी व सरताज, शादाब, उमर, अर्श को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।