जो CM की कुर्सी पर बैठे हैं वे भाजपा के सदस्य नहीं रहे… अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना, कहा- ‘सरकार के एजेंडे में शिक्षा और नौकरी नहीं’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Sep, 2025 11:52 PM

those who are sitting the cm  chair are no longer members of the bjp  akhilesh

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के एजेंडे में शिक्षा और नौकरी नहीं है। अगर इस सरकार के एजेंडे में शिक्षा, नौकरी होती तो 27 हजार प्राथमिक स्कूल बंद नहीं करती। वहीं...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के एजेंडे में शिक्षा और नौकरी नहीं है। अगर इस सरकार के एजेंडे में शिक्षा, नौकरी होती तो 27 हजार प्राथमिक स्कूल बंद नहीं करती। वहीं 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियो को अभी तक आंदोलन नहीं करना पड़ता।

सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने विश्वविद्यालयों, स्कूलों की स्थिति खराब कर दी है। विश्वविद्यालयों और संस्थाओं में एक ही विचारधारा और एकरंगी लोगों को बैठाकर बर्बाद कर दिया। निजी विश्वविद्यालय बदलाव कर नए-नए कोर्सेज ला रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोग कर बच्चों को पढ़ा रहें है। वहीं भाजपा सरकार ने सरकारी विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता खराब कर दी। इस सरकार ने शिक्षा, शिक्षक और छात्रों सबका भविष्य बर्बाद कर दिया है।

शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने संस्थाओं का बहुत नुकसान किया है। संस्थाओं को खत्म कर रही हैं। भाजपा इस्तेमाली पार्टी हैं। पहले इस्तेमाल करती है, फिर बर्बाद कर देती हैं। भाजपा किसी की सगी नहीं है। इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। इसके अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं। छात्रों पर लाठीचार्ज परिषद बनाम वाहिनी की लड़ाई है। जो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं वे भाजपा के सदस्य नहीं रहें हैं। वे भाजपा के लोगों का भविष्य खराब करके कुर्सी पर बैठे हैं। पिटाई को लेकर छात्र दुःखी होंगे। भाजपा सरकार में संस्थाएं और छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है। भाजपा से जुड़े लोग संस्थाओं में फर्जीवाड़ा कर रहे है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!