Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Apr, 2025 01:47 AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि यह देश बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान से चलेगा, जहां शरीयत का कानून लागू होता है, उनको वहां जाना चाहिए, जो व्यक्ति संविधान का अपमान करता है वह बाबा साहब की अवमानना कर...
Agra News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि यह देश बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान से चलेगा, जहां शरीयत का कानून लागू होता है, उनको वहां जाना चाहिए, जो व्यक्ति संविधान का अपमान करता है वह बाबा साहब की अवमानना कर रहा है। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला और कहा, याद कीजिए यही पार्टी थी, जिसने बाबा साहेब के नाम पर बनाए गए मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया था। हमारी सरकार ने फिर से बाबा साहेब के नाम पर उस मेडिकल कॉलेज का नामकरण किया।
कांग्रेस ने हर मौके पर बाबा साहेब को दरकिनार करने की कोशिश की
आवास विकास कालोनी में आयोजित भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने प्रत्येक भारतीय को मताधिकार का अधिकार दिलाया और इसी कारण भारत विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र स्थापित कर पाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक फायदे के लिए बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों को अपनाने का नाटक कर रही है। कांग्रेस उनकी विरासत का व्यवस्थागत तरीके से अपमान कर रही है। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सियासी लाभ के लिए संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस ने हर मौके पर बाबा साहेब को दरकिनार करने की कोशिश की।
आदित्यनाथ ने मंच से कांग्रेस से सवाल किया, 1952 और 1954 के उपचुनाव में बाबा साहेब को किसने हराया? आजाद भारत के पहले मंत्रिमंडल में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के शामिल होने का किसने विरोध किया? उन्होंने कहा, बाबा साहेब के पूरे जीवनकाल में उनका अपमान करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता अब अपने हाथों में संविधान लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।