Edited By Imran,Updated: 04 Feb, 2025 11:50 AM
फरवरी की शुरूआत के साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से धूप निकल रही थी, जिसकी वजह से ठंड का असर कम हो गया था, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
UP Weather News: फरवरी की शुरूआत के साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से धूप निकल रही थी, जिसकी वजह से ठंड का असर कम हो गया था, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, 4 फरवरी से अगले दो दिनों तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश होने क5ी संभावना है। मौसम विभाग ने नोएडा, गाजियाबाद समेत 22 जिलों में अलर्ट जारी किया है। हालांकि, 6 फरवरी के बाद मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है।
22 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने संभावना जताया है कि मंगलवार को पश्चिमी यूपी के 22 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, देर रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना भी जताई गई है। वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में घना कोहरा परेशानी का कारण बन सकता है। 5 फरवरी को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। इसके अलावा, तेज हवाओं के कारण ठंड में इजाफा हो सकता है, जिससे लोगों को एक बार फिर सर्दी का अहसास होगा।
ठंड में हो सकता है इजाफा
मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कोहरा और हल्की धुंध बनी रह सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंड बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि 9 फरवरी तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पिछले 24 घंटे में मेरठ का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
किन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज अर्थात मंगलवार को यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा और संभल में कई जगहों पर बारिश हो सकती है।
इसके अलावा, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद और रामपुर में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।