Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Mar, 2025 03:33 AM

2 साल पहले घर के बाहर से अपहृत की गई मासूम को ढूंढने में पुलिस एढ़ी छोटी का जोर लगाए हुए थी और जब मासूम की अपहृत होने की घटना का खुलासा हुआ तो हर कोई सकते में रह गया। जहां पुलिस ने मासूम को अपहृत करने वाले युवक को दबोचते हुए पूछताछ की तो उसने कबूला...