Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Aug, 2023 03:33 PM

Ghaziabad, दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक प्रिंसिपल की ऐसी करतूतों का पर्दाफाश हुआ है, जिसे सुनकर किसी का भी खून खौल उठे। छात्राओं की शिकायत के आधार पर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, यहां ए...
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक प्रिंसिपल की ऐसी करतूतों का पर्दाफाश हुआ है, जिसे सुनकर किसी का भी खून खौल उठे। छात्राओं की शिकायत के आधार पर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, यहां एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का प्रिंसिपल अपनी ही छात्राओं को केबिन में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। उसके कपड़े को छूता था और उसे जहां तहां टच करता था। छात्राओं की बातें सुनकर हर कोई सिहर उठा।
'वह कपड़े को ठीक करने की बात कर इधर-उधर छूते थे'
छात्राओं ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वो (प्रिंसिपल) क्लास में आते थे और हमलोगों के बीच जाकर बैठ जाते थे। वह अपनी कुर्सी शायद ही कभी बैठते थे। वह हमसे हमारे कपड़े को लेकर बात करते थे। इस दौरान हमलोगों को टच करते थे। गलत तरीके से जहां तहां छूते थे। जब हम इसका विरोध करते थे तो वो कहते थे कि यह उनका हमारे लिए प्यार है। वे बताती हैं कि जैसे ही प्रिंसिपल हमारी कक्षाओं में आते थे, हमलोग पीछे हट जाते थे। स्कूल की कक्षाओं में प्रिंसिपल कभी बच्चियों के बीच जाकर बैठ जाते थे। कभी शिक्षकों की मेज पर बैठते। वह हमेशा हमारे कपड़ों को लेकर बात करते थे। वह कपड़े को ठीक करने की बात कर इधर-उधर छूते थे। छात्राओं का कहना था कि वह गलत तरीके से छूते थे। विरोध करने पर वे कहते कि यह हमारे लिए उसका प्यार है।

छात्राओं ने सीएम योगी को लिखा खून से पत्र
ऐसे में पानी सिर से ऊपर गुजर गया तो प्रिंसिपल की छेड़छाड़ से तंग आकर छात्राओं ने मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखा। छात्राओं ने कहा कि जब उनकी (प्रिंसिपल) हरकतें बढ़ने लगीं को हमने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। बता दें कि प्रिंसिपल के खिलाफ एक-दो नहीं बल्कि 50 छात्राओं ने शिकायत की हैं। ज्यादातर शिकायतें छठी-सातवीं क्लास की छात्राओं ने की है।
क्या है मामला?
पूरा मामला वेव सिटी थाना के शाहपुर बम्हैटा गांव स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का है। 21 अगस्त को यहां की छात्राओं ने प्रिंसिपल राजीव पर अपने रूम में बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इधर, प्रिंसिपल ने भी कुछ छात्राओं के पैरेंट्स पर क्रॉस FIR दर्ज करवा दी। आरोप लगाया था कि उन्होंने स्कूल में घुसकर उनका सिर फोड़ दिया। तभी से छात्राएं और उनके पैरेंट्स प्रिंसिपल को गिरफ्तार की मांग कर रहे थे। इसके बाद इन बच्चियों के माता-पिता ने वहां के लोकल काउंसलर ने बातचीत की और उसे प्रिंसिपल की काली करतूत के बारे में बताया। इसके बाद 60 पैरेंट्स, काउंसलर और दो और लोगों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज कराई गई।
क्या कहता है आरोपी प्रिंसिपल?
उधर, प्रिंसिपल ने काउंसलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि मैंने उनके जानने वाले एक बच्चे को एडमिशन नहीं दियी था। उनकी मौजूदगी में 50 से ज्यादा लोग मेरे ऑफिस में घुस आए और मुझ पर हमला किया। मैंने किसी को गलत तरीके से नहीं छुआ।