mahakumb

इंतकाम की आग! नाग को मारना युवक को पड़ा भारी, अब खोज-खोजकर बदला ले रही नागिन, 4 बार बना चुकी है अपना शिकार

Edited By Imran,Updated: 10 Dec, 2024 06:01 PM

the serpent is taking revenge for killing the snake

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर गांव के चंद्र शेखर के परिजनों का कहना है कि एक ही नागिन ने उसे चार बार डसा है।

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर गांव के चंद्र शेखर के परिजनों का कहना है कि एक ही नागिन ने उसे चार बार डसा है। हालांकि, समय पर इलाज मिलने की वजह से उसकी जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। नागिन के डर से युवक और उसके परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है।    

डाक्टरों ने की नागिन के काटने की पुष्टी 
चंद्र शेखर और उसके परिजनों का दावा है कि उसने खेत में एक नाग-नागिन के जोड़े को लाठी से मार दिया था। इस दौरान नाग तो मर गया, लेकिन नागिन जिंदा बच गई थी। जिसके बाद से ही नागिन चंद्र शेखर से बदला लेने के लिए उसे चार बार काट चुकी है। अस्पताल के डाक्टरों ने भी युवक को साल भर में चार बार सांप से काटे जाने की पुष्टि की है। 

झाड़ियों में छिप गई थी नागिन
चंद्र शेखर ने बताया कि उसने नाग को लाठी से मार डाला था, लेकिन नागिन झाड़ियों में छिप गई थी। जिसके चलते वह जिंदा बच गई थी। हालांकि, समय के साथ वह इस घटना को भूल भी गया था। लेकिन बीते 29 अगस्त को वो खेत जा रहा था तभी रास्ते में नागिन ने उसे काट लिया। जिसके बाद उसने अपना इलाज मेडिकल कॉलेज में करवाया। समय पर इलाज मिलने से वह ठीक हो गया। 

गंभीर हालत में युवक को लखनऊ रेफर किया गया 
इसके बाद नागिन ने फिर 15 अक्टूबर को घर में सोते समय उसे काट लिया। इस बार चंद्र शेखर की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। यहां उसका अच्छे से इलाज हुआ और वह ठीक हो गया।  

नागिन के डर से रिश्तदारों के घर चला गया था युवक 
बता दें कि इस घटना के बाद नागिन के डर से युवक कुछ दिनों के लिए अपने रिश्तदारों के घर रहने चला गया था। हालांकि, जैसे ही वह वापस एक महीने बाद आया तो नागिन ने उसे फिर से 21 नवंबर को काट लिया। हालांकि, तुरंत इलाज मिलने के बाद वह ठीक हो गया। 

भय में जी रहा पूरा परिवार
वहीं, अब 3 दिसंबर को फिर से नागिन ने घर में घुसकर उसे काट लिया। बार-बार नागिन के हमले से वह डर गया है। फिलहाल इस घटना के बाद से युवक और उसके परिजनों में नागिन के डर से भय व्याप्त है। युवक और उसका पूरा परिवार इस घटना से सहमा हुआ है। युवक के पिता आनंद लाल ने बताया कि मेरे लड़के को चार बार सांप ने काटा है। दो बार खेत में काटा है और दो बार घर पर काटा है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!