भाजपाइयों की काली कमाई का ‘स्वर्णीकरण' करने की वजह से बढ़ रहे सोने के दाम: अखिलेश

Edited By Ramkesh,Updated: 01 Oct, 2025 06:17 PM

the rising price of gold is due to bjp leaders  goldenization of their black m

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि सोने की कीमत में बढ़ोतरी जनता की मांग की वजह से नहीं बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की “काली कमाई का स्वर्णीकरण” करने की वजह से...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि सोने की कीमत में बढ़ोतरी जनता की मांग की वजह से नहीं बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की “काली कमाई का स्वर्णीकरण” करने की वजह से हो रही है।

जमाख़ोरी की वजह चांदी भी गरीब की पहुंच से बाहर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में आरोप यह भी आरोप लगाया कि “भाजपाइयों के बीच मची बहुमूल्य धातुओं की जमाखोरी की वजह से अब तो चांदी भी ग़रीब की पहुंच से बाहर हो गयी है।” उन्होंने कहा कि इस वजह से हालात ऐसे हो गए हैं कि गरीब आदमी शादी-ब्याह में आशीर्वाद स्वरूप अपनों को सोने की एक लौंग तक नहीं दे सकता है।

एक लाख 20 हज़ार प्रति तोला तक पहुंचा सोना
यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सोने के दाम सारे रिकॉर्ड तोड़कर एक लाख 20 हज़ार प्रति तोला तक पहुंच रहे हैं। इसी पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा राज में सोने के दामों का बेतहाशा बढ़ने का कारण आम जनता के बीच सोने की मांग बढ़ना नहीं है बल्कि इसका कारण महाभ्रष्ट भाजपाइयों की तरल काली कमाई को ठोस में बदलनेवाला ‘स्वर्णीकरण' है।

सोने के दाम तो अंतराष्ट्रीय बाज़ार से तय तो खुलासा करे सरकार
यादव ने कहा, ''अब भाजपाई प्रचारतंत्र ये कहेगा कि भाजपा सरकार क्या करे, सोने के दाम तो अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से तय होते हैं। अगर ये सच है तो सरकार इस बात का खुलासा करे कि दाम बढ़ने के बावजूद भी अर्थव्यवस्था के किस नियम और सिद्धांत के तहत विलासी-धातुओं के दाम बढ़ रहे हैं।'' पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या सोने की जमाख़ोरों के लिए भाजपा सरकार में किसी के पास कोई ड्रोन, दूरबीन या बुलडोज़र नहीं है। उन्होंने कहा, “कहीं ऐसा तो नहीं जिसे लोग लोहे का ‘डबल इंजन' समझ रहे हैं वो भी अंदर से सोने का हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!