Edited By Imran,Updated: 20 Apr, 2025 12:06 PM

कानपुर में समाजवादी पार्टी से विधायक नसीम सोलंकी के सरकारी गनर पर फोटो जर्नलिस्ट को मारने का आरोप लगा है। दरअसल, शनिवार को जब सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम चल रहा था। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और नसीम सोलंकी मौजूद थीं।
Naseem Solanki: कानपुर में समाजवादी पार्टी से विधायक नसीम सोलंकी के सरकारी गनर पर फोटो जर्नलिस्ट को मारने का आरोप लगा है। दरअसल, शनिवार को जब सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम चल रहा था। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और नसीम सोलंकी मौजूद थीं। मारपीट की बात सुनकर नसीम सोलंकी मंच से उतरकर मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक फोटो जर्नलिस्ट और गनर वहां से जा चुके थे। फिलहाल, ADCP ने सिपाही मोहम्मद शाहिद को लाइन हाजिर कर दिया है।
सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम चल रहा था
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के शूटरगंज का है। जहां पर सड़क के लोकार्पण का कार्यक्रम चल रहा था। सड़क का नाम वरिष्ठ साहित्यकार और पद्मश्री स्व. गिरिराज किशोर के नाम पर रखा जाना था। कार्यक्रम को कवर करने के लिए एक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट वहां पहुंचे थे।
जर्नलिस्ट का आरोप
फोटो जर्नलिस्ट का आरोप है कि जब मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तभी सपा विधायक के गनर मोहम्मद शाहिद ने मुझे एंट्री से रोक दिया। धक्का दिया और मारपीट शुरू कर दी। कुछ पत्रकार साथियों ने बीच-बचाव किया तो उन्हें भी धमकाने लगा। किसी तरह मामला शांत हुआ। फिर जब मैं दोबारा अंदर जाने लगा तो गनर ने धक्का देकर मुझे जमीन पर गिरा दिया। धक्का-मुक्की में कैमरा भी टूट गया।