Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Jul, 2025 04:49 PM

शाहजहांपुर जिले के थाना कांट क्षेत्र में बुधवार पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर लाकर तोड़ते हुए एक नाबालिग सहित 3 चोरों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
Shahjahanpur News, (नंदलाल): शाहजहांपुर जिले के थाना कांट क्षेत्र में बुधवार पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर लाकर तोड़ते हुए एक नाबालिग सहित 3 चोरों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
बैंक के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा, फिर...
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना कांट क्षेत्र के गांव पिपरौला कृभको श्याम फर्टिलाइजर लिमिटेड खाद फैक्ट्री के आवासीय परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने के मकशद से पहले पीछे से दीवार काट कर बैंक परिसर में घुसने की कोशिश की गई। जब उसमें चोर कामयाब नहीं हुए तो चोरों ने बैंक के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के बाद शटर का ताला तोड़ कर दो लोग बैंक के अंदर घुस गए और एक बाहर रखवाली करने लगा। उन्होंने बताया कि चोर बैंक में रखे रूपये का लाकर तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। गश्त कर रही पुलिस को कुछ शक हुआ तो बैंक के बाहर रखवाली कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया और बैंक के पास जाकर देखा तो मेंन शटर के ताले टूटे थे, अंदर जाकर देखा तो दो लोग बैंक का लाकर तोड़ने का प्रयास कर रहे थे।
द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को देखते ही चोरों ने भागने का प्रसार किया लेकिन पुलिस नाबालिक सहित तीनों चोरों इच्छाराम (23) और शंकर को बैंक के अंदर ही दबोच लिया। इनके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। तीनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।