Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Dec, 2025 10:58 AM

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 2 महिलाओं के समलैंगिक रिश्ते ने इलाके में हलचल मचा दी है। शाहजहांपुर की एक हिंदू युवती अचानक सहारनपुर पहुंची और 3 बच्चों वाली महिला के साथ रहने की जिद......
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 2 महिलाओं के समलैंगिक रिश्ते ने इलाके में हलचल मचा दी है। शाहजहांपुर की एक हिंदू युवती अचानक सहारनपुर पहुंची और 3 बच्चों वाली महिला के साथ रहने की जिद करने लगी। दोनों पिछले 5 साल से एक-दूसरे के साथ प्रेम संबंध में होने का दावा कर रही हैं और पति-पत्नी की तरह रहने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं।
युवती का बयान
युवती का कहना है कि वह मेडिकल प्रोफेशनल है और उनकी दोस्ती ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद उनका रिश्ता प्रेम में बदल गया। युवती का आरोप है कि परिवार वालों ने उनके रिश्ते को रोकने के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी और उन्हें जबरन मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया। डिस्चार्ज होने के बाद वह सीधा सहारनपुर पहुंची। युवती ने कहा कि
हम 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। हम साथ रहना चाहते हैं। मेरे माता-पिता ने मुझे रोकने के लिए टॉर्चर किया, मेरी मेमोरी लॉस हो गई। अगर हमें साथ नहीं रहने दिया गया तो हम खुद को नुकसान पहुंचा लेंगे।
महिला का बयान
सहारनपुर की महिला ने कहा कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। वैवाहिक जीवन में पति का सहयोग न मिलने के कारण वह परेशान थी। युवती के आने के बाद दोनों का रिश्ता गहरा हुआ। महिला का दावा है कि उनके पति इस रिश्ते के बारे में जानते हैं और चाहते हैं कि दोनों एक घर में रहें, लेकिन कोर्ट मैरिज की शर्त रखी गई है, जिसे दोनों ने मानने से इनकार किया। महिला ने कहा कि हम 5 साल से साथ में हैं। ऑनलाइन बातचीत से हमारी दोस्ती हुई और बाद में रिश्ता गहरा हुआ। हम पति-पत्नी की तरह रहना चाहते हैं।
परिवार की प्रतिक्रिया
युवती की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का ब्रेनवॉश किया गया है और वह अभी मानसिक रूप से ठीक नहीं है। उनका कहना है कि युवती का इलाज चल रहा है और नियमित दवाओं की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पहले भी बेटी को बहला-फुसलाकर बाहर ले जाया गया था। मां ने कहा कि ये महिला हमारी बेटी को एक बार पहले किडनैप कर चुकी है। हमारी बेटी का इलाज अभी चल रहा है। हमारी मर्यादा बहुत नाजुक है और हम इसे छोड़ नहीं सकते।
पुलिस जांच
मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस दोनों पक्षों के बयान ले रही है और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच कर रही है।