Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jun, 2021 02:30 PM

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता के ध्यान को भटका रही है। उन्होंने कहा जनता के सामने असली मुद्दा कोरोना महामारी, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, ब्लैक...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता के ध्यान को भटका रही है। उन्होंने कहा जनता के सामने असली मुद्दा कोरोना महामारी, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, ब्लैक फंगस जैसी समस्याओं से जनता जूझ रही है। कोरोना महामारी,ब्लैक फंगस से लोगों की मौत हो रही है। परंतु सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता योगी सरकार से परेशान हो चुकी है। आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता साइकिल को जिताएगी।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी भी बढ़ती दिख रही है। लिहाजा इसी बीच दो दिनों के दौरे पर यूपी पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत 12 से ज्यादा मंत्रियों से मुलाकात की। उन्होंने मंत्रियों से पार्टी के कामकाज को लेकर और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।