Edited By Ramkesh,Updated: 05 Jan, 2025 09:31 AM
जिले के खजनी थानाक्षेत्र में एक दुल्हन शादी समारोह के बीच फेरे लेने से पहले ही नकदी, कपड़े और जेवर लेकर फरार हो गयी। शनिवार को पीड़ित पक्ष ने यह जानकारी दी। यह घटना खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया के शिव मंदिर में शादी की रस्मों के दौरान हुई।
गोरखपुर: जिले के खजनी थानाक्षेत्र में एक दुल्हन शादी समारोह के बीच फेरे लेने से पहले ही नकदी, कपड़े और जेवर लेकर फरार हो गयी। शनिवार को पीड़ित पक्ष ने यह जानकारी दी। यह घटना खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया के शिव मंदिर में शादी की रस्मों के दौरान हुई।
शख्स कर रहा था दूसरी शादी
सूत्रों के अनुसार, सीतापुर जिले के गोविंदपुर गांव के किसान कमलेश कुमार (40) अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी करना चाह रहे थे। एक मध्यस्थ पर भरोसा करके उन्होंने शादी की व्यवस्था करने के लिए 30,000 रुपये पेशगी के तौर पर दिए। कमलेश तीन जनवरी को होने वाले अपने विवाह समारोह के लिए परिजनों के साथ गोरखपुर पहुंचे।
बाथरूम का बहाना बनाकर दुल्हन हुई फरार
दुल्हन अपनी मां के साथ समारोह स्थल पर पहुंची। कमलेश ने उन्हें शादी के खर्च के अलावा साड़ियां, सौंदर्य उत्पाद और गहने उपहार में दिए। हालांकि, जैसे ही रस्में शुरू हुईं, दुल्हन ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और फिर कभी वापस नहीं लौटी।
दूल्हा बोला- सब कुछ लुट गया
कमलेश ने संवाददाताओं को बताया कि दुल्हन के साथ ही उसकी मां भी गायब हो गई, जिससे वह स्तब्ध रह गया और उसका कीमती सामान गायब हो गया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, "मैं बस अपना परिवार फिर से बनाना चाहता था, लेकिन आखिरकार सब कुछ खो दिया।" इस घटना के बावजूद अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
जानिए घटना पर क्या बोली पुलिस ?
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने कहा कि खजनी थाने को घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो अधिकारी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।