'पाबंदी सब पर बराबर होनी चाहिए...' यूपी में जुलूस में शस्त्र प्रदर्शन की पाबंदी पर बोले एसटी हसन

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Jul, 2024 03:27 PM

the ban should be equal on everyone

Moradabad: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद एसटी हसन ने जुलूस में शस्त्रों पर पाबंदी लगाए जाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाबंदी सब पर बराबर होनी चाहिए। सारे धर्म के लोगों के धार्मिक जुलूसों...

Moradabad (मुजम्मिल दानिश): समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद एसटी हसन ने जुलूस में शस्त्रों पर पाबंदी लगाए जाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाबंदी सब पर बराबर होनी चाहिए। सारे धर्म के लोगों के धार्मिक जुलूसों पर अस्त्र-शास्त्र की पाबंदी होनी चाहिए। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने मुहर्रम के जुलूस में अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। जिस पर एसटी हसन का यह बयान सामने आया है।

'मैं कहता हूं इसकी जरूरत क्या है?'
पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा कि ''मैं कहता हूं इसकी जरूरत क्या है? पिछले 200-300 सालों से ये सब चला आ रहा है, लोग जुलूस के दौरान अस्त्र शस्त्र की अपनी कला दिखाते हैं और लाठी-डंडे समेत कई वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं, मेरे संज्ञान में नही है, एक भी आदमी की इससे मौत हुई हो। जुलूस में इसे रोकने की जरूरत क्या है, अगर रोका है तो ईमानदारी से सब पर रोक लगानी चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि लोग हैवी डीजे लेकर चलते हैं, लोगों के दिल धड़कते हैं, खिड़कियां झनझनाती हैं, घर के अंदर वाइब्रेशन होता है, बीमार आदमी सड़क से दूर भागता है।''

अमन की चाबी इंसाफ के पास हैः एसटी हसन
एसटी हसन ने कहा कि ''सुप्रीम कोर्ट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि डीजे को लिमिट में बजाए जाए, लेकिन मस्जिद में अजान होती है, उसकी आवाज 60 डेसिमिल से ज्यादा होती है तो पुलिस आकर लाउडस्पीकर निकाल लेती है। अमन की चाबी इंसाफ के पास है, सबके साथ बराबर का इंसाफ होगा तो किसी को भी दुश्वारी नहीं होगी।''

यह भी पढ़ेंः रायबरेली में ' राहुल गांधी जवाब दो' के नाम से लगाए गए पोस्टर, पूछा- आप किस धर्म से हो स्पष्ट करो?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। राहुल गांधी के यहां पहुंचने से पहले रायबरेली में लगे पोस्टर चर्चा में हैं। जिले में 'राहुल गांधी जवाब दो' के नाम से पोस्टर लगाए गए हैं। लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी से उनके हिंदू हिंसक वाले बयान पर जवाब मांगा गया है। पोस्टर में राहुल गांधी से यह भी पूछा गया है कि आप किस धर्म से हैं स्पष्ट करो।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!