Crime News: पत्नी की हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या, 20 दिन पहले जमानत पर रिहा होकर जेल से घर  आया था आरोपी

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Dec, 2023 03:14 PM

the accused had come home from jail after being released on bail 20 days ago

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के आरोप में जेल से छूट कर घर आए युवक की जहरीला पदार्थ खाने से इलाज के दौरान बुधवार को मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी मिथलेश कुमार की शादी...

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के आरोप में जेल से छूट कर घर आए युवक की जहरीला पदार्थ खाने से इलाज के दौरान बुधवार को मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी मिथलेश कुमार की शादी एक साल पहले भीटी गांव में हुई थी। साल भर पहले उसकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। ससुरालियों ने मिथिलेश पर हत्या का आरोप लगाया था।

पुलिस ने मिथिलेश के विरुद्ध रिपोटर् दर्ज कर उसे उसे जेल भेज दिया था। 20 दिन पहले वह जमानत पर रिहा होकर घर आया था। वह काफी गुमसुम रहा करता था,वह प्रयागराज में ई रिक्शा चला कर मां का और अपना पेट पालता था। मंगलवार दोपहर मिथिलेश ने जहर निगल लिया और संदीपन घाट थाना पहुंच गया। कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई। वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा, आनन फानन उसे एंबुलेंस से मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई हो गई।
 

ये भी पढ़ें:-  5 रुपए के लेनदेन में की थी चचेरे भाई की घर के अंदर घुसकर हत्या, आरोपी 4 सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा

Chitrakoot News: 
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की एक अदालत ने युवक की हत्या के मामले में दोषी पाए गए 4 सगे भाइयों को बुधवार को उम्र कैद की सजा सुनाई। जिला शासकीय अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा ने बताया कि अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश (जिला जज) विकास कुमार प्रथम ने लवलेश यादव की हत्या का दोषी करार देते हुए उसके (मृतक के) चचेरे चार सगे भाइयों उमेश उर्फ लाला, दिनेश उर्फ टेनी, राजू व भइया को बुधवार को उम्र कैद की सजा सुनाई और प्रत्येक दोषी पर 12,500-12,500 रुपये का जुर्माना लगाया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!