'निरहुआ' का 10 लाख वाला वो किस्सा...मृत पिता से आज भी सपने में खाते हैं डंडे से मार!

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 Jan, 2023 04:54 PM

that story of  nirhua  worth 10 lakhs even today in drea

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ये भोजपुरी के बड़े ही सुप्रसिद्ध एक्टर, सिंगर और राजनेता भी हैं। निरहुआ अपनी पोस्ट, पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल...

लखनऊ: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ये भोजपुरी के बड़े ही सुप्रसिद्ध एक्टर, सिंगर और राजनेता भी हैं। निरहुआ अपनी पोस्ट, पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको निरहुआ के जीवन से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं, जो उनसे और उनके पिता से जुड़ा है। ये बेहद ही खास है।
PunjabKesari
आपको पता है कि एक्टर अपने पिता से आज भी मार खाते हैं। आज भले ही उनके पिता नहीं हैं लेकिन वो उनसे अब भी डरते हैं। निरहुआ ने इस किस्से के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। उनके पिता अक्सर सपने में आते हैं और उन्हें पीट कर चले जाते हैं। वो भी 10 लाख रुपए के लिए एक्टर ने और उनके परिवार ने बेहद गरीबी के दिन देखे हैं। 500 रुपए के लिए जगह-जगह गाना गाया करते थे।
PunjabKesari
दिनेश जब 20 साल के थे तो उनके पिता देहांत हो गया था। वो घर के बड़े थे। इसलिए परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी। इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि उनके पिता 10 लाख रुपए के लिए आज भी सपने में आकर पिटाई कर देते हैं। वो सपने के बारे में सुनाते हैं कि 'एक्टर लंबे समय के बाद गांव जाते हैं।'
PunjabKesari
सपने में देखते हैं कि पिता को किसी को 10 लाख रुपए देने होते हैं। इस पर एक्टर चेक बुक निकालकर 10 लाख का चेक काटकर दे देते हैं और पिता आव ना ताव डंडा लेकर मारने लगते हैं और कहते हैं कि वो आज तक दो लाख इकट्ठा नहीं कर पाए और निरहुआ 10 लाख कागज पर लिखकर दे रहे हैं।ऐसे थोड़े ना मिल जाते हैं पैसे। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!