अजब-गजब: बिना दूल्हे-दुल्हन के हुआ वलीमे का कार्यक्रम, शादी से 1 दिन पहले गैंगस्टर दुल्हे को किया गया था ज़िला बदर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Nov, 2024 02:56 AM

strange the wedding ceremony took place without the bride and groom

मेरठ में एक अजब गजब वलीमे (शादी के बाद होने वाला रिसेप्शन) का कार्यक्रम देखने को मिला जिसमें ना तो दूल्हा शामिल हुआ और ना ही नई नवेली दुल्हन। सुनकर आप भी चौंक रहे होंगे कि आखिर इस वलीमे के कार्यक्रम में दूल्हा दुल्हन क्यों नहीं शामिल हुए। इस वलीमे...

Meerut News, (आदिल रहमान): मेरठ में एक अजब गजब वलीमे (शादी के बाद होने वाला रिसेप्शन) का कार्यक्रम देखने को मिला जिसमें ना तो दूल्हा शामिल हुआ और ना ही नई नवेली दुल्हन। सुनकर आप भी चौंक रहे होंगे कि आखिर इस वलीमे के कार्यक्रम में दूल्हा दुल्हन क्यों नहीं शामिल हुए। इस वलीमे के कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन के शामिल होने न होने की वजह थी पुलिस के द्वारा दूल्हे को शादी से एक दिन पहले ही जिला बदर किया जाना। क्योंकि वो दूल्हा मेरठ पुलिस की अपराध की फेहरिस्त में D 170 गैंग का लीडर है।
PunjabKesari
क्या है पूरा मामला
दरअसल,  मेरठ पुलिस कि अपराधियों के खिलाफ तैयार की गई फेहरिस्त में D 170 गैंग लीडर को कुख्यात सलमान गाजी है जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। करीब 6 महीने पहले जमानत पर छूट कर D 170 गैंग का मुखिया सलमान सलाखों के पीछे से बाहर आया था। जिसके बाद से वो दिल्ली में रह रहा था। इसी बीच 22 नवंबर को उसकी शादी तय हुई लेकिन शादी से एक दिन पहले ही कुख्यात गैंगस्टर सलमान को मेरठ पुलिस के द्वारा जिला बदर कर दिया गया। इसके बाद कुख्यात सलमान मेरठ की सरहद में नहीं दाखिल हो सका। वहीं गैंगस्टर की शादी बुलंदशहर के सिकंदराबाद में हुई और आज गैंगस्टर के वलीमे का कार्यक्रम मेरठ में किया गया। खास बात ये रही कि अपने ही वलीमें के कार्यक्रम में कुख्यात गैंगस्टर और उसकी नई नवेली दुल्हन शामिल नहीं हो पाए।
PunjabKesari
वहीं इस वलीमे के कार्यक्रम में बाकायदा मेहमान भी पहुंचे जो खाने का लुत्फ उठाते हुए नजर आए लेकिन बिना दूल्हा-दुल्हन के हुआ ये वलीमे का कार्यक्रम चर्चा में बना हुआ है। वहीं ज़िला बदर किए गए गैंगस्टर सलमान के भाई ने बताया कि वलीमे के कार्यक्रम में उसका भाई और उसकी भाभी शामिल नहीं हुए है और कुख्यात गैंगस्टर के भाई ने पुलिस को भी उनके कार्यक्रम को सकुशल कराने और उन्हें सुरक्षा देने के लिए धन्यवाद दिया है।

 

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!