Edited By Umakant yadav,Updated: 05 Dec, 2020 07:06 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रवक्ता के खिलाफ यहां मुकदमा दर्ज किया गया है।
मऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रवक्ता के खिलाफ यहां मुकदमा दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सपा प्रवक्ता राजीव राय की मुख्यमंत्री के बारे में कथित अभद्र टिप्पणी के सिलसिले में एक व्यक्ति की तहरीर पर सराय लखंसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, सपा प्रवक्ता राजीव राय ने ऐसा कोई मुकदमा दर्ज होने की उन्हें जानकारी होने से इनकार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करणी सेना ने यह मुकदमा दर्ज कराया है।