अखिलेश यादव के विधायक को कोर्ट से तगड़ा झटका, बाहुबली सपा नेता को एक साल की जेल, 3800 का जुर्माना; 19 साल पुराने केस में आया फैसला

Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Sep, 2025 12:07 PM

sp mla sentenced to one year imprisonment

यूपी के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाने के सामने मार्ग जाम करके सरकारी काम में बाधा डालने के एक मामले में एक स्थानीय अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मौजूदा विधायक रमाकांत यादव को सोमवार को एक साल के सश्रम कारावास और जुर्माने की सजा सुनायी ......

आजमगढ़ : यूपी के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाने के सामने मार्ग जाम करके सरकारी काम में बाधा डालने के एक मामले में एक स्थानीय अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मौजूदा विधायक रमाकांत यादव को सोमवार को एक साल के सश्रम कारावास और जुर्माने की सजा सुनायी। 

अभियोजन अधिकारी विपिन चंद्र भास्कर ने बताया कि विशेष सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश अनुपम कुमार त्रिपाठी ने सुनवाई पूरी करने के बाद आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से वर्तमान विधायक रमाकांत यादव को एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनायी और कुल 3800 रुपये का जुर्माना भी लगाया। भास्कर ने बताया कि छह अप्रैल 2006 को सुबह सात बजे रमाकांत यादव अपने करीब 250 समर्थकों के साथ दीदारगंज थाने पहुंचे और थाना प्रभारी मधुप कुमार सिंह पर अपने एक समर्थक को छोड़ने का दबाव बनाया। 

उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष ने यादव की बात नहीं मानी तो उन्होंने अपने समर्थकों के साथ दीदारगंज-खेतासराय मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी काम में बाधा पहुंची। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद रमाकांत समेत तीन लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र अदालत में प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल छह गवाह पेश किये गये। उन्होंने बताया कि मुकदमे की कार्यवाही के दौरान दो अन्य आरोपियों की मृत्यु हो गई। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!