Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 May, 2023 05:30 PM

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पंचर तो बन जाता है। साइकिल फिर दौड़ जाती है लेकिन एक बार कमल का फूल मुरझा जाए तो फिर खिलता नहीं है। और समय तय है कि भाजपा की विदाई हो जाएगी। मौर्य...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पंचर तो बन जाता है। साइकिल फिर दौड़ जाती है लेकिन एक बार कमल का फूल मुरझा जाए तो फिर खिलता नहीं है। और समय तय है कि भाजपा की विदाई हो जाएगी। मौर्य ने कहा कि चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने वाले मंत्री ज्यादा ऐंठ ना दिखाएं। ये लोकतंत्र है और यहां फैसला जनता करती है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी पर चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि जनता बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि अतीक-अशरफ की हत्या के लिए अपराधियों का सहारा लिया गया। सरकारी लोगों ने सरकार की छत्र छाया में कानून की धज्जियां उड़ाई हैं। आज कानून नाम की कोई चीज़ नही है। किसी अपराधी को मारने के लिए अन्य अपराधियों का सहारा लेना, यह सरकार की नाकामी है। मौर्य ने कहा कि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बता रही हों, लेकिन उन्होंने इस आतंकी सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने का साहस दिखाया है।

अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा कि अतीक-अशरफ की हत्या के लिए अपराधियों का सहारा लिया गया। सरकारी लोगों ने सरकार की छत्र छाया में कानून की धज्जियां उड़ाई हैं। आज कानून नाम की कोई चीज़ नही है. किसी अपराधी को मारने के लिए अन्य अपराधियों का सहारा लेना, यह सरकार की नाकामी है। मौर्य ने कहा कि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बता रही हों, लेकिन उन्होंने इस आतंकी सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने का साहस दिखाया है।