दक्षिण कोरिया को रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में UP में निवेश करना चाहिए : योगी

Edited By Ruby,Updated: 31 Jul, 2019 10:33 AM

south korea should invest in up in the field of defense and aerospace yogi

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दक्षिण कोरिया को रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने रक्षा गलियारे के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है। बुंदेलखंड में एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ हम औद्योगिक...

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दक्षिण कोरिया को रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने रक्षा गलियारे के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है। बुंदेलखंड में एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ हम औद्योगिक गलियारा भी विकसित कर रहे हैं। हमारी पारदर्शी नीति के कारण कोरियाई कंपनियां खुद को यहां सुरक्षित महसूस कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कोरियाई प्रतिनिधिमंडल से लोकभवन में मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मंडल में कोरिया के डिप्टी डायरेक्टर नेशनल सेक्यूरिटी किम यू जिऑन, डिजी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफ डीएपीए गंग यून्हो के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सैमसंग की पूरी दुनिया की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी उत्तर प्रदेश में है। उत्तर प्रदेश सरकार की सकारात्मक पहल की वजह से कोरियाई कंपनी सैमसंग ने यूपी में निवेश किया है।

योगी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृति संबंध मजबूत हुए हैं। इससे आर्थिक क्षेत्र में भी मजबूती आएगी। कोरिया की कंपनी पहले भी उत्तर प्रदेश में निवेश कर चुकी है। हमें इस बात की खुशी होगी कि कोरियाई कंपनियां रक्षा क्षेत्र में भी यहां निवेश करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने रक्षा गलियारे के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है। लखनऊ और कानपुर के पास हम औद्योगिक गतिविधियों के लिए जमीन का अधिग्रहण कर रहे हैं। अलीगढ़ के पास 50 एकड़ जमीन हमने चिन्हित कर ली है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!