Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Jul, 2025 02:11 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ कर चार महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी .....
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ कर चार महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 3200 रुपये, चार मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
नवाबगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने रिचौला गांव में एक घर पर छापा मारा और इस दौरान मकान मालकिन व तीन अन्य महिलाएं एक पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पायी गयीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से सभी को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज किया। सिंह ने कहा, ‘‘शहरी इलाकों में देह व्यापार के भंडाफोड़ की घटनाएं सामान्य है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इस तरह की अवैध गतिविधि का पाया जाना गंभीर चिंता का विषय है।''