ट्रेन में कम पेनाल्टी देकर सफर करने की लोगों ने ढूंढ़ी ट्रिक, रेलवे भी कुछ नहीं कर सकता! टीटी भी होंगे असहाय....

Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Jul, 2025 06:11 PM

people found a trick to travel by train by paying less penalty

यात्री पकड़े गए तो पेनाल्‍टी देकर उसकी भरपाई करते हैं और अगर बच गए तो उनकी मौज ही मौज। लेकिन अब ट्रेन में गलत तरीके से सफर करने वालों ने कम पेनाल्‍टी देकर अपनी यात्रा को सफल करने का जुगाड़ ढूंढ़ लिया है। इसमें टीटी भी कुछ नहीं सकते हैं.....

आगरा : भारत में हर काम जुगाड़ से चलता है। रोजमर्रा की जिंदगी में किए गए जुगाड़ को लेकर भारत दुनिया भर में प्रसिद्ध है। फिर चाहे ये जुगाड़ टीवी रिमोट का हो या किसी बड़े स्तर पर कमी का हो। लेकिन अब भारतवासियों का जुगाड़ रेलवे के राजस्‍व पर भारी पड़ रहा है। कई बार यात्री बिना टिकट के जानबूझकर ट्रेन में चढ़ते हैं और कई बार ट्रेन को पकड़ने की जल्दबाजी में टिकट नहीं लेते हैं। 

टीटी भी होंगे असहाय
ऐसे में अगर ये यात्री पकड़े गए तो पेनाल्‍टी देकर उसकी भरपाई करते हैं और अगर बच गए तो उनकी मौज ही मौज। लेकिन अब ट्रेन में गलत तरीके से सफर करने वालों ने कम पेनाल्‍टी देकर अपनी यात्रा को सफल करने का जुगाड़ ढूंढ़ लिया है। इसमें टीटी भी कुछ नहीं सकते हैं। हालांकि इससे रेलवे को राजस्‍व का नुकसान हो रहा है। 

सामान्‍य टिकट लेकर यात्रा करने पर देना होगा सिर्फ संबंधित क्‍लास का किराया
अब यात्री बगैर टिकट सफर करने के बजाए सामान्‍य टिकट लेकर किसी भी रिजर्वेशन कोच में चढ़ जाते हैं। इस तरह अगर टीटी की नजरों से बच गए तो फायदा ही फायदा है और पकड़े गए तो केवल संबंधित क्‍लास का किराया ही चुकाना होगा। यही वजह है कि बगैर टिकट यात्रा करने के बजाए सामान्‍य टिकट लेकर यात्रा करने वालों की संख्‍या बढ़ गयी है। 

रेलवे के आंकड़ों से स्‍पष्‍ट हुई घपलेबाजी 
भारतीय रेलवे ने आगरा मंडल के विभिन्न रेल खंडों में जून -2025 में टिकट चेकिंग जांच अभियान चलाया, जिसमें यह स्‍पष्‍ट हुआ है। 4 किलाबंदी जांच, 3 औचक, 2 स्पॉट और 9 मजिस्ट्रेट चेक कराये गये। जिसमें बिना टिकट यात्रा करते हुए 22975 यात्री पकड़े गए। जिनसे रु.1.72 करोड़ का जुर्माना वसूला गया। वहीं सामान्य टिकट लेकर यात्रा करते हुए 25461 यात्रियों से रु.1.30 करोड़ जुर्माना वसूला गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!