'एक महीने के भीतर उड़ा देंगे...' देवकीनंदन ठाकुर को मिला धमकी भरा वॉयस मैसेज, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Jul, 2025 07:39 AM

mathura news devkinandan thakur again received death threat

Mathura News: वृंदावन के प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत और भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी प्रियाकांत जु मंदिर कार्यालय के आधिकारिक मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए दी गई। धमकी भरा वॉयस मैसेज गुरुवार दोपहर...

Mathura News: वृंदावन के प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत और भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी प्रियाकांत जु मंदिर कार्यालय के आधिकारिक मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए दी गई। धमकी भरा वॉयस मैसेज गुरुवार दोपहर करीब 3:25 बजे अज्ञात नंबर (9892941029) से आया। इस मैसेज में एक महीने के अंदर ‘उड़ा देने’ की धमकी दी गई है। साथ ही कहा गया है कि ज्यादा होशियारी ना की जाए, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा।

पुलिस को दी शिकायत
मिली जानकारी के मुताबिक, इस गंभीर मामले को लेकर विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय कुमार शर्मा ने मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने धमकी देने वाले के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने और देवकीनंदन ठाकुर की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

देवकीनंदन ठाकुर कर रहे कथा
फिलहाल देवकीनंदन ठाकुर महाराज वृंदावन के मांट क्षेत्र स्थित वंशीवट में श्रीमद्भागवत कथा सुना रहे हैं। उनके लाखों भक्त देशभर में हैं। भक्तों का कहना है कि इस तरह की धमकियां ना केवल संत की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि यह धार्मिक स्वतंत्रता पर भी हमला है। इसलिए पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्दी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों की सुरक्षा का भरोसा बना रहे।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब देवकीनंदन ठाकुर को धमकियां मिली हों। पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिली हैं। कभी पाकिस्तान से फोन कर धमकी मिली, तो कभी मंदिर में खत लिखकर सामूहिक कत्लेआम की धमकी दी गई। उनकी गाड़ी पर भी हमला हुआ था, लेकिन गाड़ी के ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ी घटना टल गई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!