Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Apr, 2025 01:22 PM

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया मगर संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उसे धर दबोचा गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी...
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया मगर संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उसे धर दबोचा गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने गुरुवार को बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बुधवार को थाने पर तहरीर दी थी कि उसका दामाद सूरत में नौकरी करता है और 4 महीनों से उसकी बेटी अपने 11 वर्षीय पुत्री के साथ हमारे घर में रह रही थी। बुधवार की शाम लगभग 4 बजे उसकी नातिन के साथ मंजर खान ने बलात्कार किया।
पूछताछ में रात भर चुप रहा आरोपी, सुबह बताया कपड़े कहां छिपाए
मिली जानकारी के मुताबिक, तहरीर मिलते ही पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में लगी पुलिस टीम ने रात भर आरोपी से घटना के समय पहने गए कपड़ों के बारे में पूछती रही लेकिन वह नहीं बताया। गुरुवार सुबह उसने बताया कि वह अपने कपड़ो को खाड़पाथर के पास छिपाया है।
रायफल छीनकर भागा आरोपी, मुठभेड़ में गोली लगने के बाद दबोचा गया
इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को साथ लेकर मौके पर पहुंची और कपड़े को बरामद कर वापस लौटने लगी कि तभी वापस लौटते समय आरोपी एक कांस्टेबल की रायफल छीनकर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग का प्रयास करने लगा । पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वह घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को इलाज के लिए म्योरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस टीम द्वारा इस मामलें में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।