Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Sep, 2023 02:18 AM

कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय जनता दर्शन करने पहुंची लखनऊ कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के पैरों में बीजेपी महिला नेता ने गिरकर न्याय की गुहार लगाई है। बीजेपी नेता अपनी किराए की दुकान को मकान मालिक द्वारा तोड़े जाने के बाद लगातार दुकान को बचाने के लिए...
Sitapur News: कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय जनता दर्शन करने पहुंची लखनऊ कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के पैरों में बीजेपी महिला नेता ने गिरकर न्याय की गुहार लगाई है। बीजेपी नेता अपनी किराए की दुकान को मकान मालिक द्वारा तोड़े जाने के बाद लगातार दुकान को बचाने के लिए प्रयासरत है। इसी के चलते मंगलवार को जनता दर्शन में कमिश्नर रोशन जैकब जैसी ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर गाड़ी से उतरी, वैसे ही बीजेपी नेता कमिश्नर के पैरों में जा गिरी। कमिश्नर ने इस दौरान महिला को सभाकक्ष में बुलाकर बातचीत कर पूरा प्रकरण जाना। उन्होंने इस प्रकरण में जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही है।

बाबा ने 70 साल पहले किराये पर ली थी दुकान
बता दें कि बीजेपी महिला नेता ममता डोडेजा महिला मोर्चा के मंडल द्वितीय की नगर अध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि बिसवां निवासी राजा भार्गव के ताऊ की एक दुकान लोहरबाग में स्थित है, जिसे बीजेपी नेता के बाबा ने 70 साल पहले किराये पर ली थी। लेकिन पिछले कुछ समय से दुकान मालिक राजा भार्गव जबरन उन्हें दुकान से हटाने और दुकानों को तुड़वाने का काम कर रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है।
दो दिन पहले जहर खाकर जान देने की कर चुकी कोशिश
बता दें की शहर की रहने वाली बीजेपी महिला मोर्चा मंडल की नगर अध्यक्ष ममता डोडेजा ने बताया कि किराने की दुकान को चलाते काफी समय हो गया है। पहले उनके बाबा यह दुकान चलाते थे और अब उनके पति विजय कुमार चला रहे हैं। दुकान शहर के लक्ष्मी नगर मोहल्ले में है। आरोप है कि बीते दिन राजा भार्गव ने उनसे दुकान खाली करने को कहा और विवाद करने लगा। ममता डोडेजा ने कहा कि राजा भार्गव ने उन लोगों को इतना परेशान किया कि अभी दो दिन पहले उन्होंने जहर खाया था जिसके बाद उनका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया।
जनसुनवाई में बिलकुल कोताही न की जाए: रोशन जैकब
कमिश्नर रोशन जैकब जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को सख्त हिदायत दी की थाना व तहसील दिवस को महज शोरूम बनाकर ना बैठें बल्कि समस्याओं को लेकर उनका निस्तारण भी कराएं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि थाना और तहसील दिवस में उसी दिन आने वाली शिकायतों का ही निस्तारण किया जाता है, लेकिन पूर्व की शिकायतों को ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में बिलकुल कोताही न की जाए। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण काम है जनता के लिए उपलब्ध रहना, निचले स्तर तक सब लोग जनता की सुनवाई करें।