Edited By Imran,Updated: 01 May, 2025 05:46 PM

पहलगाम में हुए नरसंहार में कानपुर के शुमभ की भी मौत हो गई थी। उनके परिवार के साहस बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ उनके घर गए थे। इसी बीच यूपी दौरे पर निकले राहुल गांधी भी बुधवार को परिवार से दर्द सांझा करने के लिए कानपुर में शुभम...
लखनऊ: पहलगाम में हुए नरसंहार में कानपुर के शुमभ की भी मौत हो गई थी। उनके परिवार के साहस बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ उनके घर गए थे। इसी बीच यूपी दौरे पर निकले राहुल गांधी भी बुधवार को परिवार से दर्द सांझा करने के लिए कानपुर में शुभम द्विवेदी के घर गए।
राहुल गांधी शुभम के परिवार के साथ खड़े रहने की बात की और श्रद्धांजलि भी दी इस दौरान शुभक के पिता की आंखे नम थी औऱ काफी भावुक नजर आ रहे थे। मुलाकात के दौरान शुभम के पिता ने राहुल गांधी से कहा, "अगर आपकी दादी इंदिरा गांधी जिंदा होतीं, तो यह नहीं होता".। इसी के साथ उन्होंने इस हमले में शामिल आतंकवादियों के लिए सख्त कार्रवाई की भी मांग की। परिवार ने कहा कि इसबार कोई भी छोटी-मोटी कार्रवाई से काम नहीं चलने वाला है।
शुभम की पत्नी से प्रियंका गांधी ने की बात
मुलाकात, दुख-दर्द सांझा करने के दौरान ही राहुल गांधी ने शुभम की पत्नी ऐशन्या की बात अपने बहन प्रियंका गांधी ने कराई। प्रियंका ने फोन पर ऐशन्या से कहा, "हमने भी अपना पिता खोया है, हम आपके दर्द को बेहतर तरीके से समझ सकते है।" इसपर शुभम के परिवार वालों ने भी कहा कि आपके पिता यानी राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है, इसलिए आप लोग हमारे दर्द को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने खूनी खेल खेला था। जिसमें 27 लोगों की मौत हुई थी। उसी में शुभम द्विवेदी की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।