पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 'शुभम द्विवेदी' के घर पहुंचे सतीश महाना, परिजनों से की मुलाकात, जताई सांत्वना

Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Apr, 2025 01:41 PM

satish mahana reached the house of  shubham dwivedi

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मूल रूप से यूपी के कानपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर चंदन चक्की निवासी संजय द्विवेदी के पुत्र शुभम पहलगाम में आतंकियों की गोली का निशाना बने.....

कानपुर (प्रांजुल मिश्रा) : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मूल रूप से यूपी के कानपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर चंदन चक्की निवासी संजय द्विवेदी के पुत्र शुभम पहलगाम में आतंकियों की गोली का निशाना बने। इस दुख की घड़ी में यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे हैं। सतीश महाना ने शुभम के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना जताई। 

शुभम परिवार के 11 लोगों के साथ गए थे कश्मीर 
शुभम पूरे परिवार और रिश्तेदार समेत 11 लोगों के साथ बीती 17 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे। मंगलवार को वे सभी लोग पहलगाम घूमने गए हुए थे, शुभम अपनी पत्नी एशान्या के साथ पहाड़ पर घुड़सवारी करने गए थे, बाकी सभी साथी उनका नीचे इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक हुए आतंकी हमले में शुभम को गोली लग गयी, घटना के तुरंत बाद एशान्या ने परिजनों को फोन कर शुभम के गोली से घायल होने की जानकारी परिजनों को दी। वहीं उसकी कुछ समय बाद मौत हो गई। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!