mahakumb

मीडिया के सवाल पर भड़के शिवपाल, बोले- 'अपना सवाल घुसेड़ते हैं, हमारा सुनते ही नहीं'

Edited By Ramkesh,Updated: 01 Dec, 2024 03:12 PM

shivpal got angry on media s question said  they force their own questions

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव एक दिवसीय दौरे पर बागपत पहुंचे। जहां पर उन्होंने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करेगी। शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम...

बागपत (विवेक कौशिक ): समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव एक दिवसीय दौरे पर बागपत पहुंचे। जहां पर उन्होंने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करेगी। शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया पर कहा है कि सपा में सब दंगाई हैं क्या आप यहां  दंगाई दिखते है। इस दौरान शिवापल से पत्रकार ने सवाल पूछ लिया तो यादव पत्रकार पर भड़के और कहा कि  अपना सवाल घुसेड़ते हैं, लेकिन हमारा सुनते ही नही हैं। इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने हिंसा के मुद्दे पर भी बात की।

उन्होंने कहा है कि सरकार के इशारे पर पुलिस की गोली से हत्याएं हुई हैं मुसलमानों पर जुल्म कर रही हैं । वहीं उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से बीजेपी डर रहीं है। लोकतंत्र की हत्या कर रही है   पुलिस और रिवाल्वर पर वोट डालने से वोटर को रोका जाता है। शिवपाल यादव ने बीजेपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के मंत्री-नेताओं को सिखाया जाता है झूठ बोलना और दंगे कराना। उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी दंगे कराती है।

आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के दो सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे और रविवार को उनके द्वारा संभल का दौरा करने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि, "आयोग के दो सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे। तीसरे सदस्य रविवार को संभल जाते समय उनसे मिलकर अपना योगदान देंगे।

उप्र सरकार ने संभल मामले की जांच के लिए 28 नवंबर को गठित न्यायिक आयोग को अधिसूचना की तारीख से दो महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया है। संभल में कोट गर्वी क्षेत्र में शहर की शाही जामा मस्जिद के अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण को लेकर टकराव के बाद चार लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित करीब 25 लोग घायल हो गए। एक याचिका में दावा किया गया है कि उस स्थान पर एक समय हरिहर नाथ मंदिर था।

उप्र के अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार संभल हिंसा के लिए गठित जांच आयोग के अध्यक्ष इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार अरोड़ा हैं, जबकि अन्य सदस्यों में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार जैन शामिल हैं। आयोग इस बात की जांच करेगा कि यह घटना स्वतःस्फूर्त थी या सुनियोजित आपराधिक साजिश का हिस्सा थी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!