Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Jun, 2023 04:18 PM

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर निजामाबाद थाना क्षेत्र में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोल कर बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोनों घर के बाहर चारपाई लगाकर...
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर निजामाबाद थाना क्षेत्र में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोल कर बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोनों घर के बाहर चारपाई लगाकर सोए थे। सुबह जब लोगों ने खुन से लथपथ शवों को देखा तो ग्रामीणों में कोहराम मच गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच करनी शुरू कर दी।

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार को बताया कि जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीन पट्टी परसहा गांव में 25/26 जून की रात विश्वनाथ (75) और उनकी पत्नी संताली देवी (73) प्रतिदिन की तरह भोजन के बाद घर के बाहर चारपाई पर सो गए । रात में अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी धारदार हथियार से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। आज सुबह आसपास के लोग जब टहलने निकले तो बुजुर्ग दंपत्ति को मृत हालत में देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही आजमगढ़ परिक्षेत्र के आईजी अखिलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायर टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने आसपास और बेटे से पूछताछ के बाद प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे लूट और संपत्ति विवाद की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ेंः Crime News: दौलत के पीछे प्रेमिका बनी बेवफा, दूसरे प्रेमी से करा दी बचपन के ब्वॉयफ्रेंड की हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में परिवार के लोगों और आसपास से पूछताछ की गई है जिसमें संपत्ति विवाद और लूट की आशंका जताई गई। पुलिस की जांच टीम गठित कर दी गई और बहुत जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। विश्वनाथ के पुत्र राम लखन सोनकर ने बताया कि जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है उससे लूट की घटना साफ जाहिर है क्योंकि मां की गले हाथ और पैर में सोने और चांदी के आभूषण थे जिसको निर्मलता से हत्या कर बाहर निकाला गया।