रामजन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार पहुंचे अयोध्या, परिसर का किया निरीक्षण

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 15 Jul, 2020 07:09 PM

security advisor of ramjanmabhoomi reached ayodhya inspected the premises

रामजन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार बनने के बाद पहली बार बीएसएफ के पूर्व डायरेक्टर जनरल केके शर्मा अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि के सभी सुरक्षा पॉइंट्स

अयोध्याः रामजन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार बनने के बाद पहली बार बीएसएफ के पूर्व डायरेक्टर जनरल केके शर्मा अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि के सभी सुरक्षा पॉइंट्स का निरीक्षण किया। 1 घंटे परिसर में निरीक्षण के बाद उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात की।

बता दें कि राजस्थान कैडर के आईपीएस बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के पूर्व डायरेक्टर जनरल के के शर्मा को राम जन्मभूमि परिसर का सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है। रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल के के शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सुरक्षा प्रमुख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 साल तक सुरक्षा इंचार्ज रह चुके हैं। अयोध्या पहुंचे सुरक्षा सलाहकार ने पहले करीब एक घंटे तक गहनता निरीक्षण किया। इसके बाद वह कारसेवकपुरम पहुंचकर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय से मुलाकात की।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य व डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के अनुरोध पर आरजेबी सुरक्षा सलाहकार अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण के दौरान और निर्माण पूरा होने के बाद पूरे 70 एकड़ परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह निरीक्षण किया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!