Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Feb, 2023 09:31 AM
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की साधारण बसों (Roadways Bus) में अब यात्रियों (Passenger) को प्रति किलोमीटर एक रुपए 30 पैसे का भुगतान करना होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इस आशय...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की साधारण बसों (Roadways Bus) में अब यात्रियों (Passenger) को प्रति किलोमीटर एक रुपए 30 पैसे का भुगतान करना होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। वेंकटेश्वर लू द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की साधारण मंजिली बसों (Buses) के किराए की अधिकतम दरें एक रुपए 30 पैसे प्रति यात्री (Passenger) प्रति किलोमीटर निर्धारित की गई हैं।
यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक निगम की साधारण बसों का किराया प्रति किलोमीटर प्रति यात्री एक रुपए पांच पैसे था। इस हिसाब से प्रति किलोमीटर प्रति यात्री साधारण बसों के किराए में 25 पैसे की वृद्धि की गई है।