Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Nov, 2023 05:55 PM

UP Top Ten: उत्तर विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 28 नवंबर से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशुतोष टंडन गोपाल जी और 9 अन्य सदस्य के निधन को लेकर सदन में शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और...
UP Top Ten: उत्तर विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 28 नवंबर से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशुतोष टंडन गोपाल जी और 9 अन्य सदस्य के निधन को लेकर सदन में शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी शोक प्रस्ताव पढ़ा। फिर अखिलेश यादव ने कन्नौज के विधायक अनिल दोहरे की मौत को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में कैंसर के बेहतर इलाज की आवश्यकता है।
Winter session of UP Assembly: सपा विधयाकों ने नई नियमावली का किया विरोध, काले कपड़े पहनकर पहुंचे विधानसभा
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हो गया जिसमें सुचारू कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों सहित सदन के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा। वहीं, सत्ता पक्ष ने विपक्ष को हर मुद्दे पर जवाब देने की रणनीति बनाई है तो विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।
Gyanvapi Case: ASI ने फिर से मांगा तीन हफ्ते का समय, कोर्ट में नहीं पेश की जा सकी सर्वे रिपोर्ट
ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी के मामले में आज यानि मंगलवार को फिर से ASI ने सर्वे रिपोर्ट का रिपोर्ट पेश नहीं कर पाया। आज वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में पेश होनी थी. लेकिन एक बार फिर ASI ने ज्ञानवापी के किए गए सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करने के लिए तीन हफ्तों का वक्त मांगा है।
मायावती ने सरकार और विपक्ष को दी सलाह, बोलीं- 'यूपी के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए काम करें तो बेहतर होगा'
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार से शुरू हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार और विपक्ष दोनों को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार और विपक्ष राजनीति करने के बजाय जनहित और उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए काम करे तो उचित होगा।
मुस्लिम महिला MLA के मंदिर में पैर रखने से भड़के हिंदू संगठन, गंगाजल से किया शुद्धिकरण
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के एक मंदिर में समाजवादी पार्टी (सपा) की एक मुस्लिम महिला विधायक के दौरे के बाद उसे 'गंगाजल से शुद्ध' (Temple purified after Muslim MLA's visit) किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज विधानसभा सीट से सपा विधायक सैय्यदा खातून रविवार को आयोजित 'शतचंडी महायज्ञ' में भाग लेने के लिए स्थानीय लोगों के निमंत्रण पर 'समय माता मंदिर' गईं थीं। खातून के लौटने के बाद, नगर पंचायत बढ़नी चाफ़ा स्थित मंदिर में उनके जाने के विरोधी कुछ लोगों ने मंत्रोच्चार के बीच, मंदिर को गंगाजल से शुद्ध किया।
विधानसभा में सपा के काले कपड़े पहनकर आने पर डिप्टी सीएम हुए नाराज, बोले- 'सपा ने आज जो कुकृत्य किया, जनता माफ नहीं करेगी'
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज यानी मंगलवार को पहला दिन था। सत्र में सुचारू कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों सहित सदन के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा। इस दौरान भाजपा विधायक आशुतोष टंडन और नौ अन्य विधायकों के निधन पर दुख व्यक्त किया गया। विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के साथ शुरू हुआ, लेकिन सपा विधायकों ने इसका विरोध किया है और सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंच गए।
जोधपुर से अयोध्या भेजा गया 600 किलो देसी घी, घी से होगी राम लला मंदिर में होने वाली पहली आरती और हवन
अयोध्या के राम लला मंदिर में अखंड ज्योति जलाने और महायज्ञ करने के लिए जोधपुर से लगभग 600 किलोग्राम घी (देसी घी) भेजा गया है। जोधपुर की एक गौशाला से भेजे गए देसी गाय के घी का उपयोग विशेष रूप से राम लला मंदिर में भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होने वाले महायज्ञ और आरती के लिए किया जाएगा।
Tunnel Rescue: बेटे का बेसब्री से इंतजार कर रही मंजीत की मां, बोली- बचाव कार्य की मशीनें जब रुकती हैं तो लगता है...
सिलक्यारा सुरंग में बचावकर्मियों के जल्द ही मलबे के उस पार पहुंचने की उम्मीद कर रहे मजदूर मंजीत के पिता चौधरी ने मंगलवार को कहा कि लगता है कि उनका लंबा इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। बचावकर्मियों के मलबे में ड्रिलिंग का काम पूरा होने और पाइप डाले जाने के समाचारों के आने से सुरंग के बाहर खड़े श्रमिकों के परिजनों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
Farrukhabad News: आगरा जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अब तक 113 करोड़ का लग चुका है झटका
उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिला पुलिस ने आगरा जेल में बंद कुख्यात माफिया एव स्थानीय बसपा नेता अनुपम दुबे परिवार की 10 करोड़ 30 लाख की अचल संपत्ति सोमवार को कुर्क कर ली।
बढ़ सकती हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुसीबतें, अमित शाह पर टिप्पणी को लेकर सुल्तानपुर की अदालत ने किया तलब
सुल्तानपुर की सांसद-विधायक (एमपी एमएलए) अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गृह मंत्री अमित शाह के बारे में 5 साल पहले 2018 में कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में 16 दिसंबर को तलब किया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने यह जानकारी दी। पांडेय ने कहा कि इस मामले की सुनवाई 18 नवंबर को एमपी-एमएलए अदालत के जज योगेश यादव ने की थी।