विधानसभा में सपा के काले कपड़े पहनकर आने पर डिप्टी सीएम हुए नाराज, बोले- 'सपा ने आज जो कुकृत्य किया, जनता माफ नहीं करेगी'

Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Nov, 2023 05:04 PM

deputy cm got angry when sp

UP Assembly Winter session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज यानी मंगलवार को पहला दिन था। सत्र में सुचारू कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों सहित सदन के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा। इस दौरान भाजपा विधायक...

UP Assembly Winter session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज यानी मंगलवार को पहला दिन था। सत्र में सुचारू कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों सहित सदन के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा। इस दौरान भाजपा विधायक आशुतोष टंडन और नौ अन्य विधायकों के निधन पर दुख व्यक्त किया गया। विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के साथ शुरू हुआ, लेकिन सपा विधायकों ने इसका विरोध किया है और सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंच गए। सपा के ऐसा करने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जताई और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।

PunjabKesari
'शोक के दौरान काले वस्त्र पहन प्रदर्शन करना अत्यंत दुःखद'
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'आज सदन में शोक प्रस्ताव के दौरान सपा के काले मन के संक्रमित डीएनए और कुकृत्य को पूरे देश ने देखा, सदन में पहली बार किसी दल के नेता शोक प्रस्ताव में काले कपड़ों में प्रदर्शन किया है, शोक प्रस्ताव के दौरान काले वस्त्र पहन कर प्रदर्शन करना संसदीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुखद घटना है।

PunjabKesari
'सपा ने आज जो कुकृत्य किया, जनता माफ नहीं करेगी'
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि, समाजवादी पार्टी के कुकृत्यों के चलते आज पूरा देश शर्मसार हुआ है, शोक प्रस्ताव के दौरान इस तरह की अति निंदनीय घटना आज तक नहीं हुई। सदन में सपा ने आज जो कुकृत्य किया है इसके लिए जनता माफ नहीं करेगी, प्रदेश के 24 करोड़ लोगों की तरफ से हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

यह भी पढ़ेंः मायावती ने सरकार और विपक्ष को दी सलाह, बोलीं- 'यूपी के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए काम करें तो बेहतर होगा'
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार से शुरू हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार और विपक्ष दोनों को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार और विपक्ष राजनीति करने के बजाय जनहित और उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए काम करे तो उचित होगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!