इस दिन रामलला होंगे विराजमान: प्राण प्रतिष्ठा की शुभ तिथि हुई तय...शिरकत करेंगे कई बड़े नेता

Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Apr, 2023 04:47 PM

ramlala will be enthroned on this day auspicious date of pran pratishtha

निर्माणाधीन भव्य व दिव्य मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा तारीख तय हो गई है और वह तारीख 22 जनवरी है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर....

अयोध्या (संजीव आजाद): निर्माणाधीन भव्य व दिव्य मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा तारीख तय हो गई है और वह तारीख 22 जनवरी है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उस तारीख का खुलासा कर दिया है, जब रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे। जिसके बाद से अयोध्या के संतों और राम भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

22 जनवरी को है दिन सोमवार और द्वादशी तिथि
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि 14 तारीख को खरवास समाप्त हो जाएगा, इसके बाद सभी शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। चाहे वह प्राण प्रतिष्ठा हो, चाहे मकान निर्माण हो, वह सब कुछ एक साथ प्रारंभ हो जाते हैं। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहते हैं कि सोमवार का दिन है द्वादशी तिथि है, इसमें आनंद का योग है। इसलिए 22 तारीख को जो घोषणा की गई है कि भगवान रामलला को प्रतिष्ठित व्यक्ति मंदिर में किया जाए वह तिथि शुभ ह। आशा है इसी 22 तारीख को रामलला को भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान कराया जाएगा।

PunjabKesari

इस दिन होगी प्रभु श्री रामलला के नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, जुटेंगे देशभर के संत धर्माचार्य
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के अनुसार 14 जनवरी संक्रांति बदलती है, मकर संक्रांति शुरू होती है, सूर्य उत्तरायण होते हैं। पहले से भी यही तय था कि 14 जनवरी के बाद जो भी बढ़िया तिथि निकलेगी उस दिन भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी, तो 22 जनवरी अगर तय हो गई है। भगवान को गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा और उसी दिन प्रभु श्री रामलला की तैयार की गई नई मूर्ति की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा में संत-महंत, देश के बड़े-बड़े धर्माचार्य और प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी और कई गणमान्य लोगों के आने की संभावना है।

PunjabKesari

22 जनवरी को है आनंद योग की तिथि
तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य दिव्य मंदिर निर्माण पूर्णाहुति की ओर है, जब भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, तब विपक्षी पार्टियां कहती थी मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अब मंदिर तो पूर्ण होने ही वाला है रामलला को गर्भगृह में प्रतिष्ठित करने की तारीख भी आ गई है। जो 22 जनवरी तिथि में एक बहुत बड़ा रहस्य छुपा हुआ है, ज्योतिष के आधार पर इसका शास्त्रीय महत्व है, 22 जनवरी को आनंद योग है, मतलब जो आनंद सिंधु सुख राशी श्री करते त्रिलोक सुपासी, प्रभु कैसे हैं आनंद के सिंधु माने समुद्र है और जीव जितने भी प्राणी हैं दुख दूर करने के लिए ही प्रभु का स्मरण करते हैं।

PunjabKesari

उस दिन भगवान श्रीराम का अपने गर्भगृह में प्रतिष्ठित होने का मतलब है फिर से रामराज की शुरुवात, फिर से भारत को विश्व गुरु पद पर प्रतिष्ठित करना। इस दिन प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा से निश्चित देश एक बार फिर से रामराज के स्वरूप में आएगा सिर्फ भारत विश्व गुरु बनेगा। त्रेता युग में प्रभु राम 14 साल वनवास रहे थे, लेकिन इसमें लगभग 500 वर्षों तक प्रभु श्रीराम ने टेंट में समय बिताया है और राम भक्तों की पीढ़ियों ने संघर्ष किया है। इसलिए उस रामराज से भी यह रामराज अच्छा होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!