25 हजार लीटर तेल से जगमगाएगी राम नगरी, 3 घंटे जलेगा एक-एक दीया

Edited By Deepika Rajput,Updated: 07 Oct, 2019 03:38 PM

ram city will illuminate with 25 thousand liters of oil

दीपावली के बाद सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या की विवादित जमीन का फैसला आने की उम्मीद को देखते हुए इस बार रामनगरी का दीपोत्सव नए कलेवर में होगा जिसके तहत पूरे अयोध्या को दीपों से सजाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है।

अयोध्याः दीपावली के बाद सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या की विवादित जमीन पर फैसला आने की उम्मीद को देखते हुए इस बार रामनगरी में दीपोत्सव नए कलेवर में होगा। इसके तहत पूरे अयोध्या को दीपों से सजाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है।

राम की पैड़ी को आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है, तो दूसरी ओर दीपोत्सव की सामग्री की खरीदारी शुरू हो चुकी है। इस बार साढ़े 25 हजार लीटर सरसों के तेल से जलाए गए दीयों की रोशनी से रामनगरी नहा उठेगी। राम की पैड़ी के साथ अन्य 14 प्रमुख स्थलों पर मिट्टी के दीए जगमगाएंगे। 45 मिलीलीटर तेल की क्षमता वाला एक-एक दीया 3 घंटे जलेगा। आयोजन में लगने वाली सामग्री की खरीद के लिए ई-टेंडर हो चुका है।

14 अक्टूबर को ई-टेंडर खुलने के बाद आपूर्ति शुरू हो सकेगी। कुल 17 सौ टिन सरसो के तेल के अलावा 5 लाख मिट्टी के दीए व 6 लाख रुई की बाती को क्रय करने का खाका तैयार हुआ है। पिछले साल की तुलना में इस बार 400 से अधिक टिन सरसों के तेल की खरीदारी की जाएगी। दीया जलाने के लिए माचिस व मोमबत्ती भी आनी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!