Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 May, 2022 08:12 PM

उत्तर प्रदेश के नोएडा में चलती हुयी दो कारों पर चढ़कर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके अलावा दोनों कारों और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में चलती हुयी दो कारों पर चढ़कर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके अलावा दोनों कारों और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवक का एक साथी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वायरल वीडियो में एक युवक दो कारों पर फिल्मी स्टाइल में पैर रखकर स्टंट करता दिख रहा है।
उन्होंने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर 113 पुलिस ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि खतरनाक स्टंट करने वाले राजीव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है, तथा स्टंट में प्रयुक्त दो फॉर्च्यूनर कारें व एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल एक युवक फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।