Rae Bareilly News: राहुल गांधी ने 9 सड़कों का किया लोकार्पण, नवनिर्मित शहीद चौक का भी उद्घाटन किया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Nov, 2024 12:17 AM

rahul gandhi inaugurated 9 roads also inaugurated the newly built shaheed chowk

सांसद राहुल गांधी मंगलवार एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। चुस्त-दुरुस्त प्रशासन की व्यवस्था के बीच लखनऊ होते हुए पहले चुरुवा मंदिर पहुंचकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। वहां से सीधे जनपद के डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का लोकार्पण कर...

Rae Bareilly News, (एस के सोनी): सांसद राहुल गांधी मंगलवार एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। चुस्त-दुरुस्त प्रशासन की व्यवस्था के बीच लखनऊ होते हुए पहले चुरुवा मंदिर पहुंचकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। वहां से सीधे जनपद के डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का लोकार्पण कर चौराहे पर मौजूद शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके पश्चात सांसद राहुल गांधी ने कलक्ट्रेट परिसर के बचत भवन प्रांगण में पहुचकर करोड़ों की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए अध्यक्ष ‘‘दिशा’’ समिति राहुल गांधी एवं संसद सदस्य लोकसभा संसदीय क्षेत्र अमेठी/ सह-अध्यक्ष ‘‘दिशा’’ समिति किशोरी लाल ने बचत भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक में हिस्सा लेकर योजनाओं पर गम्भीरता पूर्वक चर्चा की गई।
PunjabKesari
बता दें कि इस बार दो साल बाद यह बैठक सम्पन्न हुई है। सोनिया गांधी के बाद अब रायबरेली की जनता ने राहुल गांधी को अपना सांसद चुना है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में स्वीकृत एफ0डी0आर0 एवं कन्वेंशनल तकनीक द्वारा विधानसभा सरेनी, हरचन्दपुर व बछरावां की कुल लागत 5367.88 लाख से निर्मित 09 मार्गों का लोकार्पण किया। जिसकी कुल लम्बाई 70.900 कि0मी है। बैठक में डीएम को जल जीवन मिशन की पूरी हो चुकीं करीब 410 करोड़ की 182 परियोजनाओं की गुणवत्ता के जांच के आदेश दिए, कहा कि जांच कमेटी में विधायकों को भी शामिल किया जाए।
PunjabKesari
समस्त योजनाओं का बिन्दुवार डीएम ने किया प्रस्तुतीकरण
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) से सम्बन्धित समस्त योजनाओं का बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया। मा0 अध्यक्ष ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (हाउसिंग फार आल-अर्बन), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रमीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, समेकित बाल विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, डिजिटल इण्डिया-भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, अवस्थापना सम्बन्धी कार्यक्रम, समन्वित ऊर्जा विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, आयुष्मान कार्ड, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट, जल प्रबन्धन कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा की गई।
PunjabKesari
बैठक में अन्य बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा
जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) में जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया इसके अतिरिक्त पेयजल योजनान्तर्गत पाइपलाइन बोरिंग की भी चर्चा की गई। जिस पर अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को उक्त कार्याे को कराने के निर्देश दिये। अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को सड़कों की मरम्मत, नहरों की सफाई व जिन-जिन क्षेत्रों व स्थानों में बारिश के समय जलभराव होता है उसी सभी क्षेत्रों व स्थानों पर पहले से जल निकासी व जलभराव जैसी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में निराश्रित गौवंश पशुओं का चिन्हांकन करके उन्हें गौशालाओं में नियमानुसार भेजा जाए तथा गौशालाओं में पशुओं की देखरेख व चारा आदि की व्यवस्था की उपलब्ध बनी रहे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए जो प्रस्ताव शासन के लिए भेजा जाता है उसकी एक प्रति जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाये। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में प्रदेश के उद्यान,कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, सदस्य विधान परिषद (शिक्षक) उमेश द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद लखनऊ खण्ड (स्नातक) क्षेत्र श्री अवनीश कुमार सिंह, विधायक ऊँचाहार मनोज कुमार पाण्डेय, विधायक सरेनी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक बछरावां श्याम सुन्दर भारती, विधायक सदर श्रीमती अदिति सिंह, विधायक हरचंदपुर राहुल राजपूत, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय एवं अन्य सदस्यों सहित सभी जनपदीय स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!