Edited By PTI News Agency,Updated: 20 Oct, 2020 05:05 PM

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 19 अक्टूबर (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजी जा रही एक गर्भवती महिला को उसके परिजन जबरन अपने साथ ले गए।
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 19 अक्टूबर (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजी जा रही एक गर्भवती महिला को उसके परिजन जबरन अपने साथ ले गए।
कोविड-19 कार्यक्रम के प्रबंधक सनी सिंह ने बताया कि घटना बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के मार्ग पर मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय अस्पताल में प्रसव के लिए आयी महिला के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था।
सिंह ने बताया कि महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसके परिवार के पुरुष सदस्यों ने वाहन कर रास्ता रोका और उसे (महिला) अपने साथ ले गए।
घटना के सिलसिले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।