Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Jul, 2025 10:26 AM

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जिस्मफरोशी का ये धंधा अर्दली बाजार स्थित प्रीतम कॉम्प्लेक्स में संचालित हाईटेक स्पा सेंटर में चल रहा था...
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जिस्मफरोशी का ये धंधा अर्दली बाजार स्थित प्रीतम कॉम्प्लेक्स में संचालित हाईटेक स्पा सेंटर में चल रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से तीन युवतियों व दो युवकों को गिरफ्तार किया।
फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था पूरा खेल
पूरा नेटवर्क फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए चलाया जा रहा था। सोशल मीडिया के माध्यम से इस सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिये ग्राहकों को आईडी मिलती थी। आईडी पर लॉगिन के बाद ही स्पा सेंटर में एंट्री मिलती थी। सपा सेंटर की आड़ में गंदा काम चल रहा था। यहां पर युवतियां, युवक आते थे और इस गंदे खेल का हिस्सा बनते थे। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली और छापेमारी कर तीन युवतियों व दो युवकों को गिरफ्तार किया।
मोबाइल डेटा की जांच कर रही पुलिस
पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल डेटा की जांच कर रही है। साथ ही, संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भी जांच की जा रही है। मौके पर नेटवर्क के संचालक पंकज चौबे को भी गिरफ्तार किया गया है। जो पहले इसी तरह के मामले में जेल भी जा चुका है। स्पा सेंटर के अंदर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वह वरुणा जोन की रहने वाली हैं। फिलहाल, पुलिस इस तरह के कई सपा सेंटर की तलाशी ले रही है। जानकारी के मुताबिक, लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के खजुरी स्थित इंदिरा नगर कॉलोनी के ठीक सामने, भेलूपुर, अस्सी, सिगरा, महमूरगंज, चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही, हैदराबाद गेट समेत अन्य क्षेत्रों में स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक कार्य होते हैं। कई अपार्टमेंट में भी इस तरह का गंदा काम चल रहा है।