mahakumb

Etawah News: केदारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर तमिलनाडु से आए थे पुजारी, ढोल-नगाड़ों के साथ हुई विशेष पूजा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Feb, 2025 02:08 PM

priests from tamil nadu came to the kedareshwar temple being built by akhilesh

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा भगवान शिव को समर्पित एक भव्य केदारेश्वर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। यह मंदिर केदारनाथ मंदिर की डिजाइन पर आधारित है। महाशिवरात्रि के मौके पर अखिलेश यादव...

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा भगवान शिव को समर्पित एक भव्य केदारेश्वर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। यह मंदिर केदारनाथ मंदिर की डिजाइन पर आधारित है। महाशिवरात्रि के मौके पर अखिलेश यादव ने इस मंदिर का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।

महाशिवरात्रि के दिन अखिलेश यादव के परिवार के सदस्य इस मंदिर में पहुंचे
मिली जानकारी के मुताबिक, महाशिवरात्रि के दिन अखिलेश यादव के परिवार के सदस्य इस मंदिर में पहुंचे। हालांकि, यादव परिवार के लोग समय-समय पर इस मंदिर के निर्माण कार्य को देखने के लिए यहां आते रहते हैं। इस मंदिर का निर्माण लगभग 1 साल से चल रहा है। केदारेश्वर मंदिर को इटावा के सफारी पार्क के सामने बनवाया गया है। यहां न सिर्फ निर्माण कार्य हो रहा है, बल्कि पूजा-पाठ भी जारी है। इस साल की महाशिवरात्रि पर मंदिर में बड़ी संख्या में कांवड़िए पहुंचे, जिन्होंने भोले बाबा पर जलाभिषेक किया।

इस विशेष मौके पर तमिलनाडु से आए थे कई पुजारी
बताया जा रहा है कि इस विशेष मौके पर तमिलनाडु से कई पुजारी भी आए थे, जिन्होंने सुबह-सुबह ढोल-नगाड़ों के साथ पूजा का आयोजन किया। शाम को समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव के चचेरे भाई और इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंशुल यादव अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक व हवन पूजन किया।

मंदिर में की जा चुकी है भगवान शिव के शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा
अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल सिंह यादव को भी इस अवसर पर मंदिर पहुंचना था, लेकिन कुछ कारणों से वे वहां नहीं पहुंच सके। वहीं मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जा चुकी है और हाल ही में नंदी भगवान की भी स्थापना की गई है। यह मंदिर दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों की शैली में डिजाइन किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!